• Breaking News

    यूपी चुनाव अंतिम चरण लाइव: चंदौली में मतदान केंद्र पर मधुमक्खियों का हमला, 12 जख्मी, 1 बजे तक पड़े 35.51 फीसदी वोट

     


                                                                        

                        यूपी चुनाव अंतिम चरण लाइव:

    चंदौली में मतदान केंद्र पर मधुमक्खियों का हमला, 12 जख्मी, 1 बजे तक पड़े 35.51 फीसदी वोट

    आज यूपी के रण का अंतिम चरण है। इस चरण में 9 जिलों की 54 सीटों पर वोटिंग जारी है। चंदौली की चकिया विधानसभा, सोनभद्र की राबर्ट्सगंज और दुद्घी विधानसभा नक्सल प्रभावित क्षेत्र होने के कारण यहां सुबह सात बजे से शाम चार बजे तक ही वोट डाले जाएंगे। बाकी 51 सीटों पर शाम छह बजे तक मतदान होगा। दोपहर 1.00 बजे तक 54 सीटों पर 35.51 फीसदी मतदान हुआ है।





                     

    कई बूथों पर हो रहे फर्जी मतदान जौनपुर के: सपा

    सपा का दावा है कि,जौनपुर की 370 मड़ियाहूं विधानसभा के बूथ संख्या 138 पर फर्जी वोट डलवाए जा रहे हैं। मामले का संज्ञान लेकर सुचारू मतदान सुनिश्चित कराए चुनाव आयोग।'जौनपुर की जौनपुर विधानसभा 366 के बूथ संख्या 273 पर फर्जी मतदान कराया जा रहा है। मामले का संज्ञान लेकर सुचारू मतदान सुनिश्चित कराए चुनाव आयोग।'

    सपा का आरोप- गाजीपुर में मतदान कर्मी दिव्यांग वोटरों को नहीं डालने दे रहे वोट

    समाजवादी पार्टी लगातार ट्वीट कर ईवीएम में खराबी, धीमी पोलिंग और मतदाताओं को वोट डालने में आ रही बाधा को लेकर शिकायत कर रही है। इस बार उनका आरोप है कि गाजीपुर में विकलांग मतदाताओं को वोटिंग से रोका जा रहा है। सपा ने अपने ट्वीट में आरोप लगाय है, 'गाजीपुर की 373 जखनिया विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 142 पर कर्मचारी, दिव्यांग वोटरों को वोट नहीं डालने दे रहे हैं। बोल रहे हैं कि वोट पहले से डल गया है। मामले का संज्ञान लेकर मतदान सुनिश्चित कराए चुनाव आयोग।

    ADS



    एक अन्य ट्वीट में सपा ने कहा कि, 'वाराणसी शहर उत्तरी विधानसभा-388 के बूथ संख्या 257, 258, 259, 260 कंपोजिट विद्यालय सारनाथ पर भाजपा के कार्यकर्ता मतदाताओं पर दबाव बना रहे हैं। ये लोग भाजपा के पक्ष में वोटिंग करने के लिए कह रहे हैं। चुनाव आयोग संज्ञान लेते हुए निष्पक्ष और पारदर्शी मतदान कराए।


    मतदान केंद्र पर मधुमक्खियों का हमला सभी अधिकारी भाग निकले - चंदौली

    चंदौली के नेशनल इंटर कॉलेज में मतदान के दौरान दोपहर 12 बजे मधुमक्खियों ने हमला बोल दिया। इससे वहां भगदड़ मच गई। मधुमक्खियों के हमले से 12 लोग जख्मी हो गए। वहीं हमले से बचने के लिए मतदाताओं के साथ पीठासीन, मतदान अधिकारी और बीएलओ भाग निकले। इससे चार बूथों पर एक घंटे तक मतदान प्रभावित रहा।


    ADS



    चंदौली:  ईवीएम में डाला फेवीक्विक, मचा हड़कंप

    चंदौली के दुलहीपुर स्थित पूर्व माध्यमिक विद्यालय में बने मतदान केंद्र के बूथ संख्या 137 के ईवीएम में सुबह नौ बजे किसी ने ईवीएम में फेवीक्विक डाल दिया। इससे साइकिल के सामने का बटन दबना बंद हो गया। इस घटना से खलबली मच गई। यहां मतदान रोक दिया गया। सूचना पाकर पहुंचे एसडीएम पीडीडीयू नगर ने जांच पड़ताल की और मशीन को बदला। इसके बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू हुई।

     

    फर्जी वोटिंग का आरोप सपा लगा रही वाराणसी, गाजीपुर और जौनपुर में

    सपा ने आरोप लगाया है कि वाराणसी के शिवपुर और जौनपुर के बदलापुर में कुछ बूथों पर फर्जी वोटिंग कराई जा रही है। पार्टी ने ट्वीट कर आरोप लगाया है कि, 'वाराणसी जिले की शिवपुर-386 के बूथ संख्या-147 पर फर्जी वोट डलवाए जा रहे हैं। चुनाव आयोग तत्काल संज्ञान लें।'

    एक अन्य ट्वीट में पार्टी ने लिखा है, 'जौनपुर जिले की 364 बदलापुर विधानसभा के बूथ नंबर 216 पर फर्जी वोटिंग कराई जा रही है। तत्काल फर्जी वोटिंग रुकवाए चुनाव आयोग।

    गाजीपुर के लिए भी कुछ ऐसा ही दावा किया जा रहा है। 'गाजीपुर की 379 जमानिया विधानसभा क्षेत्र के बूथ नंबर 246 247-248 पर फर्जी वोट डलवा रहे हैं बीएसपी से जुड़े लोग। मामले का संज्ञान लेकर कठोरतम कार्रवाई सुनिश्चित करें चुनाव आयोग।'

    छह घंटे के मतदान के बाद नौ जिलों में कुल 35.51 प्रतिशत मतदान हो चुका है। इसमें मऊ जिला अब भी वोट प्रतिशत के मामले में बढ़त बनाए हुए है। नीचे पढ़ें जिलेवार आंकड़े

    ADS



    आजमगढ़- 34.60 प्रतिशत

    भदोही-  35.60 प्रतिशत

    चंदौली- 38.45 प्रतिशत

    गाजीपुर- 34.15 प्रतिशत

    जौनपुर- 35.80 प्रतिशत

    मऊ- 37.08 प्रतिशत

    मिर्जापुर- 38.05 प्रतिशत 

    सोनभद्र- 35.68 प्रतिशत

    वाराणसी- 33.55 प्रतिशत

    कुल - 35.51 प्रतिशत





     

    कई बूथों पर नहीं डालने दिया जा रहा वोट, कई जगह पड़ रहे फर्जी वोट सपा का आरोप

    एक ट्वीट कर सपा ने आरोप लगाया है किआजमगढ़ जिले की आजमगढ़ विधानसभा-347 के बूथ संख्या-357 पर फर्जी वोट डलवाए जा रहे हैं। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान लें।

    अन्य ट्वीट में सपा ने आरोप लगाया, जौनपुर जिले की मल्हनी विधानसभा-367 के बूथ संख्या- 37, 38 पर जेडीयू प्रत्याशी धनंजय सिंह के लोग समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता और दलित समाज के लोगों को धमका रहे हैं। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान लें।

    जौनपुर जिले की जौनपुर विधानसभा-366 के बूथ संख्या-243 पर पीठासीन अधिकारी एवं गांव के प्रधान फर्जी वोट डलवा रहे हैं। चुनाव आयोग और जिला प्रशासन तत्काल संज्ञान लें।

    वाराणसी दक्षिण विधानसभा-389 के बूथ संख्या- 255 पर बेहद स्लो वोटिंग हो रही है मतदान करने के लिए लाइनों में लगे मतदाता परेशान हैं।




    वाराणसी में 'मृतक' ने डाला वोट

    सरकारी अभिलेखों में मृत संतोष सिंह ने मतदान किया। वह वाराणसी के चौबेपुर क्षेत्र के छितौनी गांव के रहने वाले हैं। संतोष मूरत सिंह सरकारी कागजों में मृत है। मतदान के बाद कहा कि मैं जिंदा हूं, वोड डालने के बाद यह प्रमाण भी है।



    पंडित छन्नूलाल मिश्र ने वोट डालने की अपील लोगों से की

    वाराणसी में शास्त्रीय गायक पंडित छन्नूलाल मिश्र अपना वोट डालने पहुंचे। यहां उन्होंने जनता से अपील की है कि लोग बड़ी संख्या में अपने घरों से निकलें और मतदान करें क्योंकि हर एक वोट बेहद कीमती है।


     

    केंद्र ने ऑपरेशन गंगा नाम इसलिए चुना क्योंकि वाराणसी में भी हो रहे चुनाव बोले-अखिलेश यादव

    अखिलेश यादव ने यूक्रेन में फंसे छात्रों को वापस लाने के लिए केंद्र सरकार द्वारा चलाए जा रहे ऑपरेशन गंगा पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि मुझे नहीं मालूम कि वो(भाजपा) किस अंतरराष्ट्रीय ख्याति की बड़ाई करते रहते हैं। भाजपा सरकार यूक्रेन से बच्चों को लाने में असफल रही और इस ऑपरेशन को ऑपरेशन गंगा सिर्फ इसलिए नाम दिया है क्योंकि वाराणसी में भी चुनाव हो रहे हैं। अगर उन्होंने सीधे यूक्रेन से हमारे छात्रों को निकाला होता तो मैं उनकी तारीफ करता।



    मंत्री डॉ. नीलकंठ और पुलिस के बीच वाराणसी में बहस

    वाराणसी के आदमपुर थाना अंतर्गत कोनिया प्राथमिक विद्यालय पर बनाए गए पोलिंग बूथ पर मंत्री डॉ. नीलकंठ तिवारी के साथ पुलिस की हुई बहस। बाहरी फोर्स के द्वारा मंत्री को पहचानने से इनकार करने पर विवाद हुआ, बाद में माहौल को शांत कराया गया।


    ग्रामीणों ने जौनपुर में किया वोट का बहिष्कार

    जौनपुर के मछलीशहर विधानसभा क्षेत्र के चतुर्भुजपुर गांव में बरसात में पानी भरने से रास्ता अवरुद्ध होने व गांव का विकास न होने से नाराज मतदाताओं ने वोट का बहिष्कार कर दिया। मतदान बहिष्कार करने की जानकारी लगते ही प्रशासन सकते में आ गया। करीब एक घंटे तक मतदान बाधित रहा। सीओ ने कहा कि अगर आप किसी को मतदान नहीं देना चाहते तो आपके पास ऑप्शन हैं नोटा का बटन दबा सकते हैं, जिसके बाद मतदाता बूथ तक पहुंचे।

    अध्यक्ष ओपी राजभर ने कहा हम पूर्वांचल की 47 में से 45 सीटें जीत रहे हैं

    सुहेलदेव भारतीय समाज पार्टी के अध्यक्ष ओपी राजभर ने कहा भाजपा और बसपा गाजीपुर, मऊ, आजमगढ़, आंबेडकरनगर और बलिया में एक भी सीट नहीं जीतेगी। हम (सपा गठबंधन) वाराणसी में आठ में से पांच सीट, चंदौली में चार में से तीन सीट, जौनपुर में नौ में से सात सीट जीत रहे हैं। हम पूर्वांचल की 47 में से 45 सीटें जीत रहे हैं।

    हमें मिलेगा बहुमत कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय बोले

    कांग्रेस प्रत्याशी अजय राय ने वाराणसी में अपना वोट डाला। उन्होंने कहा पहले की तरह अब बूथ के बाहर लंबी कतारें नहीं दिख रही हैं। इन लोगों ने ठीक से इंतजाम नहीं किया है, लोगों को धूप में खड़े रहने पर मजबूर होना पड़ रहा है। लोगों में उत्साह की कमी है, हमें बहुमत जरूर मिलेगा।


    ADS

     


    बुजुर्ग दंपती ट्रॉली से वोट देने पहुंचे

    आजमगढ़ में एक वृद्ध दंपती ट्रॉली से वोट देने पहुंचे। उन्होंने कहा कि हम अपना वोट खराब नहीं करना चाहते थे इसलिए ऐसे आए हैं। बुजुर्ग ने कहा कि मेरे पीठ में परेशानी है और मेरी पत्नी की तबीयत भी ठीक नहीं है। हमारी किसी से कोई उम्मीद नहीं है। क्या सरकार के 500-1000 रुपये से हम हमारा इलाज हो सकता है?

     

     

    BREAKING NEWS BREAKING NEWS

      R BHARAT PLUS BREAKING NEWS

    कोई टिप्पणी नहीं