• Breaking News

    पठानकोट: ड्रोन एक्टिविटी दिखी भारत-पाक सीमा पर 19 राउंड फायर किए बीएसएफ ने

    BREAKING NEWS BREAKING NEWS

      R BHARAT PLUS BREAKING NEWS





    पठानकोट: ड्रोन एक्टिविटी दिखी भारत-पाक सीमा पर 19 राउंड फायर किए बीएसएफ ने

    अधिकारियों का कहना है कि शनिवार देर रात 12:15 बजे पिलर नंबर 4 एवं पिलर नंबर 5 के बीच पाकिस्तानी ड्रोन की एक्टिविटी दिखी थी।

     

     

    ads

     

     

    अधिकारियों का कहना है कि शनिवार देर रात 12:15 बजे पिलर नंबर 4 एवं पिलर नंबर 5 के बीच पाकिस्तानी ड्रोन की एक्टिविटी दिखी थी। ड्रोन भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था पठानकोट में भारत-पाक सीमा से सटे बमियाल सेक्टर के डींडा फारवर्ड पोस्ट के पास पाकिस्तान ने ड्रोन घुसपैठ की कोशिश की। शनिवार देर रात 2 बार यह कोशिश की गई।


    ads


     

    डींडा पोस्ट पर बीएसएफ की 121 बटालियन के जवानों ने ड्रोन एक्टिविटी देखी। इसके बाद बीएसएफ जवानों ने तत्काल कार्रवाई करते हुए ड्रोन पर फायरिंग की। 

     



    बताया जा रहा है कि जवानों की ओर से करीब 19-20 राउंड फायरिंग की गई। अधिकारियों का कहना है कि शनिवार देर रात 12:15 बजे पिलर नंबर 4 एवं पिलर नंबर 5 के बीच पाकिस्तानी ड्रोन की एक्टिविटी दिखी थी। ड्रोन भारतीय सीमा में घुसपैठ की कोशिश कर रहा था।

     


    ads

     

     इस पर बीएसएफ जवानों की ओर से फायरिंग कर दी गई थी। देर रात 12:40 पर एक बार फिर ड्रोन की एक्टिविटी देखी गई। इस बार भी 2 मिनट तक बीएसएफ की ओर से ड्रोन को निशाना बनाकर फायरिंग की गई।

    ads

     

    इसके बाद ड्रोन की आवाज बंद हो गई।  क्षेत्र में पुलिस और बीएसएफ की ओर से सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया है। सुबह तड़के से बीएसएफ और पंजाब पुलिस की टुकड़ी सर्च ऑपरेशन में जुटी है। अधिकारियों के मुताबिक अभी तक कोई रिकवरी नहीं हो पाई है।

     

     


    ads

    BREAKING NEWS BREAKING NEWS

      R BHARAT PLUS BREAKING NEWS

    कोई टिप्पणी नहीं