यूपीटीईटी परिणाम 2021: जल्द आ रहा है UPTET रिजल्ट, ये है लेटेस्ट अपडेट
यूपीटीईटी परिणाम 2021: जल्द आ रहा है UPTET
रिजल्ट, ये है लेटेस्ट अपडेट
यूपीटेट का रिजल्ट ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जारी
किया जाएगा। जिन उम्मीदवारों ने परीक्षा दी थी वे इस वेबसाइट पर
जाकर ही रिजल्ट चेक कर सकेंगे।
यूपीटीईटी परीक्षा का आयोजन 23 जनवरी 2022 को शिफ्टों में किया
गया था। यूपीटेट परीक्षा के लिए 21,65,179 उम्मीदवारों ने रजिस्ट्रेशन
किया था और इसमें 18,22,112 शामिल हुए थे। प्राथमिक स्तर के लिए
आयोजित परीक्षा में 12,91,627 अभ्यर्थियों में से 10,73,302 (83.09)
उपस्थित हुए। उच्च प्राथमिक स्तर के लिए रजिस्टर्ड 8,73,552 उम्मीदवारों
में से 7,48,810 उपस्थित हुए।
इस परीक्षा की आंसर की 27 जनवरी 2022 को जारी की गई थी और
ADD |
यूपीटीईटी परिणाम 2021 इन स्टेप्स से कर पाएंगे चेक
स्टेप 1. सबसे पहले UPEB की ऑफिशियल वेबसाइट updeled.gov.in पर जाएं।
स्टेप 2. होमपेज पर उपलब्ध UPTET 2021 Result लिंक पर क्लिक करें।
स्टेप
3. UPTET उम्मीदवार पोर्टल पर लॉगिन करने के
लिए अपना
रजिस्ट्रेशन नंबर और ओटीपी दर्ज करें
और अपना रिजल्ट देखें।
स्टेप
4. रिजल्ट डाउलोड कर भविष्य के लिए उसका
प्रिंटआउट ले लें।
हाइलाइट्स
·
यूपीटेट का रिजल्ट जल्द जारी किया जाएगा।
·
23 जनवरी को आयोजित हुई थी परीक्षा।
·
18 लाख से ज्यादा उम्मीदवारों को है रिजल्ट
का इंतजार।
इंटरनेट वे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार
पत्रकार वे लेखक जितेंद्र सोनी
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें