• Breaking News

    रूस यूक्रेन युद्ध : यूक्रेन से सेना हटाए रूस तभी होगी बातचीत अमेरिका की दो टूक

    BREAKING NEWS BREAKING NEWS

      R BHARAT PLUS BREAKING NEWS

     









    रूस यूक्रेन युद्ध : यूक्रेन से सेना हटाए रूस तभी होगी बातचीत अमेरिका की दो टूक

     


    रूस और यूक्रेन के बीच जारी जंग के आठवें दिन अमेरिका का बड़ा बयान है. अमेरिका ने कहा है कि अगर रूस यूक्रेन की जमीन पर से सेना हटाता है तभी उससे बातचीत की जा सकती है

     

    ADS


    रूस और यूक्रेन के बीच युद्ध के आठवें दिन अमेरिका का बड़ा बयान आया है. अमेरिका की ओर से कहा गया है कि अगर रूस यूक्रेन से सेना हटाता है तो फिर बातचीत की


    यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन कहा कि रूस अपनी सेना हमारी जमीन से हटा ले. उन्होंने कहा कि अगर रूस हमारी जमीन से नहीं जाना चाहता है तो फिर पुतिन को मेरे साथ बातचीत के टेबल पर बैठना चाहिए 


    लेकिन 30 मीटर की दूरी पर नहीं, जैसे मैक्रोन, स्कोल्ज़ के साथ बैठकर बातचीत हुई थी. यूक्रेनी राष्ट्रपति ने कहा कि मैं एक पड़ोसी हूं, मैं काटता नहीं हूं, मैं एक सामान्य आदमी हूं, मेरे साथ बैठो, मुझसे बात करो, तुम किस चीज से डरते हो



    ADS

     

    जेलेंस्की ने कहा कि पुतिन के साथ सीधी बातचीत ही युद्ध रोकने का एकमात्र रास्ता है. वहीं जेलेंस्की ने पश्चिमी सहयोगियों से सैन्य सहायता की मांग करते हुए कहा कि अगर यूक्रेन को नुकसान होता है तो फिर बाल्टिक राज्य अगले शिकार हो सकते हैं


    बता दें कि रूस और यूक्रेन का युद्ध अब महायुद्ध में बदल चुका है, रूस अब यूक्रेन में महा-तबाही मचा रहा है. यूक्रेन का चप्पा-चप्पा इस महायुद्ध की गवाही दे रहा है. 8 दिन में रूस ने यूक्रेन की सूरत बिगाड़ कर रख दी है.


    ADS


     लेकिन यूक्रेन भी इस युद्ध में पीछे नहीं हट रहा है. रूस के बरसते बम और मिसाइलों के हमले शहर के शहर तबाह बर्बाद कर चुके हैं. इसके बावजूद भी यूक्रेन सरेंडर करने को तैयार नहीं है

     

     

     


    BREAKING NEWS BREAKING NEWS

      R BHARAT PLUS BREAKING NEWS

    कोई टिप्पणी नहीं