पाकिस्तानी सीमा में भारतीय मिसाइल के गिरने की घटना पर अब अमेरिका ने प्रतिक्रिया दी है.
अमेरिका: भारतीय मिसाइल गलती से पाकिस्तान में गिरी
पाकिस्तानी सीमा में भारतीय मिसाइल के गिरने की घटना पर अब अमेरिका ने प्रतिक्रिया दी है.
अमेरिकी विदेश विभाग ने एक सवाल के जवाब में कहा है कि भारत से मिसाइल प्रक्षेपण एक दुर्घटना थी। अब इस मुद्दे पर अमेरिका ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है।
अमेरिकी विदेश विभाग के
प्रवक्ता नेड प्राइस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान इस मुद्दे पर पूछे गए एक सवाल
के जवाब में कहा,
जैसा कि आपने हमारे
जैसा कि आपने हमारे भारतीय
साथियों से भी सुना है कि यह घटना कुछ और नहीं बल्कि एक गलती थी,
हमें इसके पीछे कोई
और कारण भी नजर नहीं आता। उन्होंने 9 मार्च को एक बयान जारी कर स्पष्ट किया कि उस दिन वास्तव में क्या हुआ था। हम
इसके अलावा कोई टिप्पणी नहीं कर सकते।" भारत ने कहा था कि मिसाइल गलती से गिर
गई,
भारत ने पिछले शुक्रवार को कहा
कि उसने गलती से 9 मार्च को एक मिसाइल दागी जो पाकिस्तान में उतर गई। भारत ने कहा था कि यह एक
तकनीकी खराबी के कारण हुआ और इसे खेदजनक घटना बताया। इसके जवाब में पाकिस्तान ने
कहा कि वह भारत के जवाब से संतुष्ट नहीं है.और उन्होंने संयुक्त जांच की मांग की
थी। पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के भारत के राजदूत को तलब किया था और भारतीय
मिसाइलों द्वारा अपने हवाई क्षेत्र के उल्लंघन पर कड़ा विरोध दर्ज कराया था।
भारत ने गलती से पाकिस्तान की ओर मिसाइल दागी थी,
पाकिस्तान ने भी कहा
था कि इससे यात्री विमानों या नागरिकों की जान को खतरा हो सकता है। इतना ही नहीं
पाकिस्तान के राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार मोईद युसूफ ने शुक्रवार को संवेदनशील
तकनीक को संभालने की भारत की क्षमता पर सवाल उठाया.
add |
तकनीकी खराबी के बाद, भारत सरकार ने अपने जवाब में कहा,
"शुक्रवार 9 मार्च को
नियमित रखरखाव के दौरान एक तकनीकी खराबी आई, जिसके कारण अचानक एक
मिसाइल दागी गई।" आदेश दे दिए गए हैं। पाकिस्तान की सेना ने दावा किया था कि
इस मिसाइल ने भारत के सिरसा से उड़ान भरी थी और कुछ समय बाद मिसाइल ने अपनी दिशा
बदली और पाकिस्तान की ओर मुड़ गई। यह मिसाइल पाकिस्तान के मियां चानू इलाके में
गिरी थी.
इंटरनेट वे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार
पत्रकार वे लेखक जितेंद्र सोनी
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें