नया देश : दो दोस्तों ने मिलकर खरीदा टापू बना रहे खुद का अपना खुद का देश
नया देश : दो दोस्तों ने मिलकर खरीदा टापू
बना रहे खुद का अपना खुद का देश
एक प्रोजेक्ट के तहत अब आम आदमी भी अपने खुद के द्वीप का मालिक हो सकता है गैरेथ जॉनसन और मार्शल मेयर ने 2018 में लेट्स बाय एन आइलैंड प्रोजेक्ट की शुरुआत की थी। दोनों ने मिलकर एक क्राउड-फंडिंग कैंपेन की शुरुआत की और सिर्फ निवेश की मदद से वे 250,000 पाउंड (2.50 करोड़ रुपए) का फंड जुटाने में कामयाब हुए
सीएनएन
की रिपोर्ट के मुताबिक इस पैसे से दोनों ने कैरेबियन में एक निर्जन द्वीप खरीदा।
दोनों पार्टनर इस द्वीप को पर्यटन के लिए विकसित करना चाहते हैं,
ADD |
इससे होने वाले लाभ को बांटना चाहते हैं और
आम आदमी के 'द्वीप का मालिक' होने के सपने को पूरा करना चाहते हैं। जॉनसन
ने कहा कि अपना खुद का देश बनाने का सपना किसका नहीं होता अगर कुछ लोगों का समूह यह काम कर सकता है तो
शायद यह अच्छाई की दिशा में एक कदम हो सकता है।
पूरा देश सेना के बिना बन चुका है
जॉनसन ने दिसंबर 2019 तक बेलीज के तट पर 1.2 एकड़ के एक द्वीप कॉफी कोई को खरीदने के लिए
फंड जुटाया। इसे 'प्रिन्सिपलिटी ऑफिसलनदीआ नाम के रूप में परिभाषित किया गया। इस
माइक्रोनेशन को आधिकारिक तौर पर मान्यता नहीं मिली है लेकिन इसका अपना राष्ट्रीय
ध्वज, राष्ट्रीय गान और अपनी सरकार है। जॉनसन के कहा कि हम एक 'देश' होने के उतने ही करीब हैं जितना आप एक सेना
और नौसेना के बिना हो सकते हैं।
एक शेयर 2.50 लाख का बीक रहा है
में बताया तो मैंने सोचा कि यह असंभव है। लेकिन जब उन्होंने यह
बताना शुरू किया कि एक द्वीप की लागत कितनी हो सकती है तो हमनें
महसूस किया कि दुनिया के कुछ हिस्से ऐसे हैं जहां एक द्वीप खरीदना
संभव हो सकता है, खासकर तब जब एकसाथ मिलकर फंड जुटाया
जाए। द्वीप के एक शेयर की कीमत 3250 डॉलर है।
लेने की प्रक्रिया में प्रत्येक व्यक्ति को केवल एक वोट देने की अनुमति
होगी। दोनों पार्टनर्स अब तक 100 शेयर बेच चुके हैं और उनके निवेशक
25 अलग-अलग देशों से हैं। अमीरों की निशानी क्या है बड़ा घर लग्जरी गाड़ी
और ढेर सारे पैसे। लेकिन एक द्वीप का मालिक होना आपको अमीरों
की भी एक अलग कैटेगरी में शामिल कर देता है। एक प्रोजेक्ट के तहत
अब आम आदमी भी अपने खुद के द्वीप का मालिक हो सकता है
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें