• Breaking News

    अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय प्रशिक्षक श्यामलाल शेखावाटी ने कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं के लिए सोनिया गांधी से गांव,गांव पांव-पांव कार्यक्रम देने की मांग की



    श्रीगंगानगर : अखिल भारतीय कांग्रेस सेवादल के राष्ट्रीय प्रशिक्षक श्याम लाल शेखावाटी ने पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री मती सोनिया गांधी से पत्र के माध्यम से माँग की है कि पांच राज्यों केविधानसभा चुनाव परिणाम आने के बाद देश के समस्त कांग्रेसजन सेपूर्व से अधिक समय पार्टी को देने के साथ साथ ‘गांव-गांव, पांव-पांव’कार्यकम करते हुए अधिकाधिक समय देकर जन मानस तक पार्टी कासंदेश पहुंचाया जाए तथा पार्टी के कार्यक्रम और विचारधारा से जोडऩे की दिशा में काम किया जाए।

     यह भी पढ़े…. ग़ज़वा-ए-हिंद मामले में NIA ने 7 जगहों पर मारे छापे: हर गली में इस्लाम का झंडा या झूठा प्रचार

    शेखावाटी ने कहा कि जी-23 जैसे नेताओं से पूछा जाना चाहिए कि इन नेताओं के पार्टी में आने के बाद कौन-कौन से प्रदेश पार्टी की सरकार बनाने में असफल रहे और इन राष्ट्रीय नेताओं ने उन प्रदेशों में कांग्रेस संगठन की मजबूती की दिशा में क्या कदम उठाए कांग्रेस पार्टी के बड़े नेताओं के लिए अखिल भारतीय कांग्रेस सेवा दल के राष्ट्रीय प्रशिक्षक श्यामलाल शेखावाटी ने सोनिया गांधी से गांव,गांव पांव-पांव कार्यक्रम देने की मांग की

     यह भी पढ़े….खालिस्तान देश बनाने की थी अमृतपाल की पूरी तैयारी , नक्शा-झंडा-मुद्रा और सेना के साथ क्लोज प्रोटेक्शन टीम

    पार्टी की राष्ट्रीय राजनीति में कितने वर्षों से है और इसमें इन्होंने कितने इलेक्शन जीते, कितनी बार बैक डोर एंट्री की? पार्टी के विपरीत परिणाम आने पर भी उक्त राष्ट्रीय नेता संगठन मजबूती की विपरीत दिशा में जाकर अपनी पार्टी की सौ वर्ष पुरानी विचारधारा व नीति पर सवाल उठा रहे हैं। शेखावाटी ने कहा कि पार्टी में मुझे भी अनेक अवसरों पर इनके साथ पार्टी कार्य का अवसर मिला, रिश्तों में मजबूती आई। मगर पार्टी विचारधारा से ऊपर सम्बन्ध नहीं रखे जा सकते। बार-बार अनेक अवसरों पर इन नेताओ ने अलग ग्रुप बनाकर मीटिंग रूपी नीति विरोधी गतिविधियों को बढ़ावा दिया है। 

    इसलिए पार्टी अध्यक्ष होने के नाते शेखावाटी ने सोनिया गांधी से माँग की है कि जी-23 के नेताओं के पार्टी में आने के बाद जो प्रदेश पार्टी की सरकार से वंचित हुए हैं उनमें इन्हे संगठन मजबूती और पार्टी सरकार लाने का दायित्व दें, ताकि इन्हे अपने राष्ट्रीय नेता होने का अवसर मिले और यह जी-23 सिद्ध कर पाए कि जिन पदों पर रहे,यह उनके योग्य थे। शेखावाटी ने कहा कि अब वक्त आ गया कि आपसी मतभेद व गिले-शिकवे भूलाकर सब देश हित में तथा कांग्रेस पार्टी की मजबूती के लिए एकजुट होकर कार्य करें तथा कार्यकर्ताओं के मनोबल को ऊंचा उठाकर कांग्रेस को बुलंदी प्रदान करें, तभी देश का सर्वांगीण विकास सम्भव है।



    2 टिप्‍पणियां

    Unknown ने कहा…

    Aabhar ji 🙏

    Milan soni ने कहा…

    Ye baat sahi hr