• Breaking News

    एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद: भाजपा-कांग्रेस का है ये प्लान गोवा-उत्तराखंड में सरकार बनाने के लिए, उम्मीदवार होटलों में शिफ्ट

     








    एग्जिट पोल के नतीजे आने के बाद: भाजपा-कांग्रेस का है ये प्लान गोवा-उत्तराखंड में सरकार बनाने के लिए, उम्मीदवार होटलों में शिफ्ट

    कांग्रेस महासचिव अजय माकन और पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा को पंजाब भेजा है

     

    सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, राज्यों के प्रभारी और चुनाव पर्यवेक्षक आलाकमान के निर्देशानुसार इन प्रदेशों में मौजूद होंगे और सियासी तोड़-फोड़ की किसी भी चुनौती से निपटने का प्रयास करेंगे। अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के प्रतिनिधियों को भी तैनात किया जा रहा है, जो खंडित जनादेश आने की स्थिति में निर्वाचित विधायकों को लेकर संबंधित प्रदेशों की राजधानियों में पहुंचेंगे

    विज्ञापन

                                                                             

     

     विज्ञापन

     
    10 मार्च को पांचों राज्यों के नतीजे सुबह से आना शुरू हो

     जाएंगेलेकिन इस बीच आए एग्जिट पोल ने उत्तराखंड और गोवा मे सियासी हलचल तेज कर दी है। दोनों राज्यों में कौन सरकार पर काबिज होगा इसे लेकर अभी तक तस्वीर साफ नहीं है। कुछ एग्जिट पोल दोनों राज्यों में भाजपा की सरकार बनाते दिखा रहे हैं, जबकि कुछ कांग्रेस को मुकाबले में आगे बता रहे हैं। ऐसी स्थिति में भाजपा और कांग्रेस ने तमाम विकल्पों पर विचार करना शुरूकर दिया है।मंगलवार रात से ही गोवा में जहां कांग्रेस उम्मीदवारऔर पार्टी के नेता एक होटल में एकत्रित होंगे


    विज्ञापन



    जबकि पार्टी उत्तराखंड में भी ऐसा ही कुछ करने पर विचार कर
    रही है। पार्टी ने राज्य में होटल बुक करना भी शुरू कर दिया है।
    इधर भाजपा ने भी अपने विधायकों को एकजुट करने के लिए
    केंद्रीय मंत्रियों से लेकर तमाम बड़े नेताओं को तैनात कर दिया है।

     

     

    विज्ञापन




    इससे पहले कांग्रेस हाईकमान ने अपने वरिष्ठ नेताओं को उत्तराखंड,

     गोवा, पंजाब और मणिपुर में तैनात किया है। कर्नाटक कांग्रेस के

     प्रमुख डीके शिवकुमार, जिन्होंने पहले भी कई बार बहुमत के

     आंकड़े से पीछे रहने पर पार्टी के लिए सरकार गठन में अहम

    भूमिका निभाई है। 


    विज्ञापन

    उन्हें पार्टी ने गोवा में विशेष पर्यवेक्षक की
     जिम्मेदारी सौंपी हैं। वहीं वरिष्ठ नेता और महासचिव मुकुल
    वासनिक और छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव और

     

     

    विज्ञापन


    विंसेंट पाला को मणिपुर भेजा गया है। जबकि कांग्रेस महासचिव
    अजय माकन और पार्टी प्रवक्ता पवन खेड़ा को पंजाब भेजा है।
    राज्यसभा सांसद दीपेंद्र हुड्डा और छत्तीसगढ़ के सीएम भूपेश बघेल
     को उत्तराखंड की राजधानी देहरादून में तैनात किया गया है।


     




    कांग्रेस सूत्रों से अमर उजाला को मिली जानकारी के अनुसार,

    राज्यों के प्रभारी और चुनाव पर्यवेक्षक आलाकमान के

    निर्देशानुसार इन प्रदेशों में मौजूद होंगे और सियासी तोड़-फोड़ की किसी भी चुनौती से निपटने का प्रयास करेंगे। अलग-अलग

    विधानसभा क्षेत्रों में पार्टी के प्रतिनिधियों को भी तैनात किया जा रहा है, जो खंडित जनादेश आने की स्थिति में निर्वाचित

    विधायकों को लेकर संबंधित प्रदेशों की राजधानियों में पहुंचेंगे इसके बाद उन्हें जरूरत पड़ने पर जयपुर या रायपुर भी भेजा जासकता है।

     

    BREAKING NEWS BREAKING NEWS

      R BHARAT PLUS BREAKING NEWS

    कोई टिप्पणी नहीं