• Breaking News

    पब्लिक भी बहुत आइडिया देती है, उसे लागू करेंगे भगवंत मान MLAs से बोले







    भगवंत मान MLAs से बोले
    17 मंत्री ही हो सकते हैं 'कैबिनेट में बाकि कोई भी नाराज ना हों' : 


    भगवंत मान ने कहा कि हमारे लिए दिल्ली की योजनाएं गाइड हो सकती हैं. हमें सीखना है. जहां से जरूरत पड़े, अच्छी चीजें सीखनी हैं. पब्लिक भी बहुत आइडिया देती है, उसे लागू करेंगे.


    भगवंत मान ने कहा कि मेरी एक विनती है कि अहंकार मत करना, जिसने वोट नहीं दिया, उसका काम भी करना.


    चंडीगढ़: पंजाब में आम आदमी पार्टी की धमाकेदार जीत के बाद भगवंत मान कल शनिवार को 10:30 बजे गवर्नर से मिलेंगे और सरकार बनाने का दावा करेंगे पेश. इससे पहले उन्होंने अरविंद केजरीवाल से मुलाकात की. इसके बाद उन्होंने चुने गए विधायकों संग बैठक की और दिशा निर्देश दिए. इस दौरान भगवंत मान ने कहा कि मेरी एक विनती है कि अहंकार मत करना, जिसने वोट नहीं दिया, उसका काम भी करना. आप पंजाबियों के MLA हो, सरकार पंजाबियों ने बनाई है. 




    उन्होंने कहा कि आज मैं जब दिल्ली जा रहा था, रास्ते मे हार पहनाते हुए एक आदमी ने कहा कि  हमें किसी ने इज्जत ही नहीं दी, जिस पटवारी, पुलिसवाले को मर्जी हुई थप्पड़ मार दिया, चालान कर दिया. इसपर मैं बहुत स्ट्रिक्ट रहूंगा. हमें वहां जाकर काम करना है, जहां जाकर वोट मांगे हैं. जीतकर यह नहीं कहना कि चंडीगढ़ आओ, सरकार पिंडों (गांवों) से, वार्डों से चलेगी.


    उन्होंने कहा कि कोई भेदभाव नहीं करना है. अरविंद केजरीवाल का भी यही मैसेज है. स्कूल, अस्पताल, बिजली, इंडस्ट्री, हमारे 17 मंत्री बनाए जा सकते हैं, बाकी 75 जिन्हें मंत्री नहीं बनाएं वो नाराज न हों, मंत्री का काम सबको करना है. आज सभी बड़े-बड़े चेहरे हारे हैं. आप बड़े बड़े अंतर से जीत कर आए हो. सीएम अरविंद केजरीवाल ने यह लिखकर दिया था. 


    भगवंत मान ने कहा कि हमारे लिए दिल्ली की योजनाएं गाइड हो सकती हैं. हमें सीखना है. जहां से जरूरत पड़े, अच्छी चीजें सीखनी हैं. पब्लिक भी बहुत आइडिया देती है, उसे लागू करेंगे. हमें सरकार चलाकर दिखानी है 

    कोई टिप्पणी नहीं