• Breaking News

    रांचीः वाराणसी में थे तैनात भेल के एडीजीएम ( sdm )का शव होटल के कमरे से मिला, जांच में जुटी पुलिस

    BREAKING NEWS BREAKING NEWS

      R BHARAT PLUS BREAKING NEWS

     



    रांचीः वाराणसी में थे तैनात भेल के एडीजीएम ( sdm )का शव होटल के कमरे से मिला, जांच में जुटी पुलिस




    रांची के मेन रोड स्थित होटल कैपिटल हिल के कमरे से शनिवार को भेल के अपर महाप्रबंधक मनोज कुमार सिंह(56) का शव बरामद किया गया है। मनोज दो दिन से होटल के कमरा नंबर 209 में ठहरे हुए थे। वह वाराणसी स्थित भेल कंपनी में एडीजीएम के पद पर तैनात थे।
     

    रांची के मेन रोड स्थित होटल कैपिटल हिल के कमरे से शनिवार को भेल के अपर महाप्रबंधक मनोज कुमार सिंह(56) का शव बरामद किया गया है। मनोज दो दिन से होटल के कमरा नंबर 209 में ठहरे हुए थे। वह वाराणसी स्थित भेल कंपनी में एडीजीएम के पद पर तैनात थे।



    ads

    मनोज कुमार सिंह कंपनी के बिजनेस के सिलसिले में रांची आए थे। सूचना मिलने के बाद हिंदपीढ़ी पुलिस मौके पर पहुंची। शव को अपने कब्जे में लिया और पोस्टमार्टम के लिए रिम्स भेज दिया। वह मूल रूप से बिहार के अररिया के रहने वाले थे।

    ads


    जानकारी के अनुसार शनिवार की सुबह एचईसी जाने के लिए उनके साथी एडीजीएम उपेंद्र कुमार मांझी ने उन्हें कॉल किया। लेकिन मनोज ने फोन नहीं उठाया। काफी देर तक जब वह नाश्ते के लिए नहीं आए तब उपेंद्र उन्हें उठाने के लिए उनके कमरे में गए। बेल बजाया और दरवाजा भी खटखटाया, लेकिन भीतर से कोई आवाज नहीं आयी। तब होटल के मैनेजर और कर्मियों ने दरवाजा तोड़ा तो देखा कि मनोज बिस्तर पर अचेत अवस्था में पड़े हैं।


    आनन-फानन में उन्हें राज अस्पताल ले जाया गया जहां मौजूद चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। इसके बाद हिंदपीढ़ी थाना प्रभारी विनय कुमार ने शव को रिम्स भेज दिया। पुलिस के अनुसार प्रारंभिक जांच में मौत की वजह हार्ट अटैक बतायी जा रही है। इधर, हिंदपीढ़ी पुलिस मामले की जांच में जुट गई है।

     


    दोनों एडीजीएम बिजनेस के सिलसिले में आए थे हिंदपीढ़ी थाने में भेल के एडीजीएम उपेंद्र कुमार मांझी के बयान पर यूडी केस दर्ज किया गया। एडीजीएम उपेंद्र ने बताया कि मनोज के साथ वह तीन मार्च को रांची आए थे। होटल कैपिटल हिल में दो अलग-अलग कमरा बुक कराया था। एक कमरे में वह रह रहे थे, जबकि कमरा नंबर 209 में मनोज ठहरे हुए थे।


    ads


    चार मार्च को वे लोग एचईसी कंपनी में बिजनेस के सिलसिले में गए। शाम साढ़े सात बजे दोनों लौटे। खाना-खाने के बाद दोनों ही अपने-अपने कमरे में चले गए। पांच मार्च की सुबह भी उन्हें मनोज के साथ एचईसी जाना था। इस वजह से वह मनोज को बुलाने के लिए उनके कमरे में गए थे। मगर वह मृत पाए गए।  





    डुप्लीकेट चाबी से नहीं खुला तो दरवाजा तोड़ दिया

    होटल प्रबंधन के द्वारा थाने में सूचना दी गई थी कि उनके होटल में ठहरे एक गेस्ट की मौत हो गई है। मामले की छानबीन करने पुलिस जब होटल पहुंची तो पता चला कि कमरा नंबर 209 में ठहरे मनोज कुमार सिंह का कमरा शनिवार की सुबह से खुला ही नहीं। उनके मित्र जो दूसरे कमरे में ठहरे हुए थे उन्होंने होटल प्रबंधक से आग्रह किया कि वह डुप्लीकेट चाबी से कमरा खोलने का प्रयास करें। मगर दरवाजा भीतर से बंद था। इस वजह से होटलकर्मियों ने दरवाजा तोड़ दिया। बेड पर ही मनोज सिंह का शव पड़ा हुआ था।



    ads





    BREAKING NEWS BREAKING NEWS

      R BHARAT PLUS BREAKING NEWS

    कोई टिप्पणी नहीं