गुजरात समाचार : मोरबी में हुए हादसे में 9 गिरफ्तार जानें हादसे के लिए कैसे हैं जिम्मेदार
गुजरात के मोरबी में हुए हादसे के बाद राजकोंट रेंज के आईजी ने कहा कि पुलिस-प्रशासन का फास्ट रेस्पॉन्स हुआ है पुलिस ने मानवता को बचाने के लिए बेहतर काम किया है इस हादसे के दौरान भले ही पुलिस की काफी व्यवस्था हो लेकिन मोरबी के लोगों ने भी काम किया।
गुजरात के मोरबी में हुए हादसे के बाद लापरवाही से जुड़े कई अहम सवाल उठ रहे हैं। इस बीच हादसे के अगले दिन राजकोंट रेंज के आईजी अशोक यादव ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मामले में जांच की स्थिति को स्पष्ट किया इस दौरान उन्होंने उन नौ लोगों के बारे में पूरी जानकारी दी, जिन्हें इस हादसे में गिरफ्तार किया गया है अशोक यादव ने कहा कि यह काफी दुखद घटना है उन्होंने बताया कि 30 तारीख को एफआईआर (FIR)दर्ज की गई थी इसमें किसी भी प्रकार की लापरवाही 304,308 और 114 (IPC)आईपीसी की धारा लगाई गई है। हालांकि प्रेस कांफ्रेंस के दौरान आईजी कई सवालों से बचते भी नजर आ रहे थे।
यह 9 लोगों गिरफ्तार
आईजी ने बताया कि अब तक कुल 9 लोगों को गिरफ्तार किया गया है सभी नौ गिरफ्तार लोगों की प्रोफाइल कुछ इस तरह से है...
1. दीपक भाई नवीनचंद्र भाई पारेख (ओरेवा कंपनी का मैनेजर)
2. नवीन भाई मनसुख भाई दवे (ओरेवा कंपनी का मैनेजर)
3. मदन भाई लाखा भाई सोलंकी (टिकट क्लर्क)
4. मनसुख भाई वालजी भाई टोपिया (टिकट क्लर्क)
5. देवांग भाई लालजी भाई परमार (ब्रिज रिपेयरिंग कॉन्ट्रेक्टर)
6. प्रकाशभाई लालजी भाई परमार (ब्रिज रिपेयरिंग कॉन्ट्रेक्टर)
7 अल्पेश गोहिल (सिक्योरिटी गार्ड)
8. दिलीप गोहिल (सिक्योरिटी गार्ड)
9. मुकेश भाई चौहान (सिक्योरिटी गार्ड)
50 लोगों की बनी है टीम
आईजी ने कहा कि आज जांच का दूसरा दिन है जैसे-जैसे नाम खुलेगा पुलिस उसको पकड़ेगी किसी को भी छोड़ने का कोई इरादा नहीं है 50 लोगों की टीम जांच में जुटी है आईजी ने कहा कि पुलिस प्रशासन का फास्ट रेस्पॉन्स हुआ है पुलिस ने मानवता को बचाने के लिए बेहतर काम किया है इस हादसे के दौरान भले ही पुलिस की काफी व्यवस्था हो लेकिन मोरबी के एक-एक लोगों ने भी बेहतरीन काम किया है आईजी (IG)ने कहा कि एंबुलेंस की व्यवस्था हो या खाने-पीने की व्यव्स्था हो मोरबी के लोगों ने बड़ा काम किया है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें