• Breaking News

    राजस्थान समाचार : श्रीगंगानगर सामाजिक एवं धार्मिक संस्थायें महासंघ, श्रीगंगानगर महासंघ ने लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में मनाई

    श्रीगंगानगर: सामाजिक एवं धार्मिक संस्थायें महासंघ, श्रीगंगानगर के तत्वावधान में आज मीरा चौक के समीप स्थित श्री गौतम आश्रम में स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती ‘राष्ट्रीय एकता दिवस’ के रूप में श्रद्धापूर्वक मनाई गई। महासंघ के सचिव मनीराम सेतिया ने बताया कि कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौतम आश्रम समिति अध्यक्ष मदनलाल जोशी तथा विशिष्ट अतिथि मदनलाल गर्ग, अवतार सिंह मल्होत्रा, सतपाल चराया, पी.सी. गर्ग, सोहनलाल जोशी, डॉ. सीएल गोरखा, विजय कुमार अरोड़ा व अशोक किंगर थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता महासंघ के अध्यक्ष रमेश सिंगल ने की।

    अपने सम्बोधन में मदनलाल जोशी ने कहा कि पटेल ने भारत की सभी देशी रियासतों को एकजुट रखने में अहम भूमिका निभाई। भारत के एकीकरण के कारण ही इन्हें लौहपुरूष की उपाधि दी गई। बनवारीलाल शर्मा ने कहा कि वे एक युगपुरूष थे, जिनके द्वारा देश में किये गये कार्यों के लिए युगों-युगों तक उन्हें याद किया जायेगा। मनीराम सेतिया ने कहा कि पटेल राष्ट्रीय एकता के निर्माता थे तथा उन्होंने भारत की एकता, अखंडता व स्वतंत्रता के लिए पूरा जीवन समर्पित कर दिया। अशोक किंगर ने कहा कि पटेल का जीवन सबके लिए प्रेरणा स्त्रोत है, उन्होंने अपने प्रयासों से बेगार प्रथा को खत्म कराया। सोहनलाल जोशी ने कहा कि वल्लभ भाई पटेल के प्रयासों एवं संघर्षों की बदौलत ही भारत को आजादी मिली तथा उन्होंने भारत में चले सत्याग्रह आंदोलनों में अहम भूमिका अदा की। सुरेन्द्र कुमार शर्मा ने कहा कि पटेल एक युगपुरूष थे, भारत को आजादी दिलाने में उन्होंने अपना सर्वस्व न्यौछावर कर दिया। जगीरचंद फरमा ने कहा कि वल्लभ भाई पटेल एक महान राष्ट्रभक्त थे। महासंघ के अध्यक्ष रमेश सिंगल ने कहा कि पटेल ने उप प्रधानमंत्री एवं गृहमंत्री के पद पर रहकर निष्ठापूर्वक देश सेवा की। लौह पुरूष सरदार वल्लभ पटेल आज भी भारतवासियों के प्रेरणास्त्रोत हैं। उनके जीवन दर्शन को जीवन में अपनाते की आवश्यकता है।

    इस अवसर पर परमानंद छाबड़ा, विनोद कुमार शर्मा, इन्दुभूषण चावला, इन्द्रजीत पप्पू चौधरी, शिवचन्द्रपाल शर्मा, भूपेन्द्र गुप्ता, धर्मचंद बेदी, विजय अरोड़ा, पीसी गर्ग सहित अनेक गणमान्य प्रतिनिधि, बुद्धिजीवी व महासंघ के समस्त घटकों के प्रतिनिधियों ने उपस्थित होकर लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की प्रतिमा पर श्रद्धापूर्वक पुष्प अर्पित किए और उनके बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर पूर्व प्रधानमंत्री स्व. इन्दिरा गाँधी की पुण्यतिथि पर उनके चित्र के समक्ष पुष्प अर्पित करके श्रद्धांजलि दी गई।

     




    कोई टिप्पणी नहीं