राजस्थान समाचार : भारत विकास परिषद प्रताप शाखा द्वारा जरूरतमंद विद्यार्थियों को 188 स्वेटर वितरित
श्रीगंगानगर, : भारत विकास परिषद प्रताप शाखा, श्रीगंगानगर द्वारा सेवा कार्यों के तहत शिक्षा क्षेत्र में योगदान देते हुए जरूरतमंद बच्चों को ठंड से बचाव के लिए स्वेटर भेंट किए गए हैं। इंजी. विश्वबंधु गुप्ता ने बताया कि सेवाभावी सदस्य अजय सिंगल की वैवाहिक सालगिरह को सेवा दिवस के रूप में मनाते हुए राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, 1 एमएल कालूवाला में अध्ययनरत 188 जरूरतमंद बच्चों को स्वेटर वितरित किए गए। स्वेटर मिलने पर बच्चों के चेहरे खुशी से खिल उठे तथा सर्दी से राहत महसूस की। वहीं, विद्यालय स्टाफ ने भी खुशी के अवसर पर जरूरतमंद बच्चों की आवश्यकताओं की पूर्ति करते हुए उन्हें स्वेटर वितरण करने पर,इस सेवा कार्य की मुक्तकंठ से सराहना की तथा इसे समाज के लिए अनुकरणीय मिसाल बताया। इस मौके पर अजय सिंगल ने सेवा के महत्व पर प्रकाश डाला तथा कहा कि सेवा करने से एवं खुशी बांटने से आलौकिक आनंद की अनुभूति होती है। इस अवसर पर शिवशंकर मित्तल, जगीरचंद फरमा, सिंगल सिंगल, इंजी. विश्वबंधु गुप्ता, विद्यालय प्रधानाचार्य सुनील कुमार सचदेवा, चन्द्रकिशोर सिंह, आभा वर्मा, चन्द्रशेखर सहित भारत विकास परिषद प्रताप शाखा पदाधिकारी व सदस्य, विद्यालय स्टाफ एवं छात्र-छात्रायें उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें