• Breaking News

    Pakistan news : भारी संकट से जूझ रहे पाकिस्तान के पीएम शहबाज शरीफ की चीन यात्रा कितनी जरूरी और क्या है मायने



    पड़ोसी देश पाकिस्तान मौजूद समय में कई मोर्चों पर भारी संकट का सामना कर रहा है ऐसे संवेदनशील समय में पाक प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की चीन यात्रा का औचित्य क्या है यह सवाल उठना तो लाज़िम है ।  


    प्राकृतिक आर्थिक और राजनीतिक संकट से घिरे पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ मंगलवार एक नवंबर को अपने दो दिवसीय यात्रा के तहत कथित सदाबहार मित्रदेश चीन पहुंचे और राष्ट्रपति शी जिनपिंग से मुलाकात की पाकिस्तान का पीएम बनने के बाद शरीफ की यह पहली चीन यात्रा है वहीं पहले ऐसे विदेशी नेता के तौर पर भी उनका नाम दर्ज हो गया जिन्होंने शी जिनपिंग को मिले तीसरे कार्यकाल के बाद उनसे मुलाकात की


    इस मुलाकात से पहले शरीफ ने चीन के सरकारी अखबार ग्लोबल टाइम्स के लिए एक लेख भी लिखा जिसमें पंजाब प्रांत का मुख्यमंत्री रहते हुए अर्जित की अपनी उपब्धियों को उन्होंने गिनाया और यह बताने की कोशिश की कि दोनों देशों के बीच संबंध को मजबूत रखने और व्यापार को बढ़ाने देने के लिए वह बिल्कुल उपयुक्त हैं




    कोई टिप्पणी नहीं