Rajasthan news : श्रीगंगानगर - एडवोकेट डॉ.अतुल कुमार साहूवाला को लिए मिला नेशनल आईपीआर अटॉर्नी अवार्ड
श्रीगंगानगर। शहर के युवा अधिवक्ता डॉ. अतुल साहूवाला को उनके द्वारा आईपीआर के क्षेत्र में किए गए बेहतरीन कार्यों व सेवाओं के लिए देश के सबसे लोकप्रिय एवं मुख्य आईपीआर अटॉर्नी का नेशनल अवार्ड दिया गया, डॉ साहूवाला काफी वर्षों से बॉलीवुड में भी आईपीआर की सेवाएं दे रहे है, उनके द्वारा गंगानगर में रहकर पूरे भारत में और बॉलीवुड में सेवाएं देना शहरवासियों के लिए गर्व की बात है,
यह अवार्ड रविवार को नई दिल्ली में आयोजित ब्रांड इंपैक्ट एवं लॉ फॉर्म की इंटरनेशनल अवॉर्ड सेरिमनी राइट चॉइस अवार्ड २०२२ में दिया गया है, इस कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से अनेक एक्सपोर्ट एवं अन्य लोग शामिल हुए, इससे पहले भी डॉक्टर अतुल साहूवाला को काफी नेशनल और इंटरनेशनल अवार्ड मिल चुके हैं, अधिवक्ता डॉ अतुल कुमार साहूवाला श्री गंगानगर में रहकर पूरे देश में एवं विदेशों में कार्य कर रहे हैं छोटे से शहर में रहते हुए पूरे देश में बिजनेस सर्विसेज देकर एवं यह अवार्ड पाकर उन्होंने श्री गंगानगर का नाम पूरे देश में रोशन किया। राष्टीय पुरस्कार से सम्मानित साहुवाला जी ना सिर्फ एक सफल अधिवक्ता है
एवं समाज सेवी भी है ओर समय समय पर समाज के लिए आगे बढकर अनेको सामाजिक कार्य करते है, अनेको बेरोजगारों को काम देने के साथ साथ साहुवालाजी ने बहुत ही कम उम्र में उच्तम शिक्षा हासिल की एवं अनेक क्षेत्रों में कार्यो को करते हुए एक सफल उद्यमी बने, गौरतलब है डॉक्टर साहूवाला शहर की कई सामाजिक संस्थाओ से जुडे हुए है व वर्तमान मे अखिल भारतीय अग्रवाल महासभा के युवा जिला अध्यक्ष है व श्रीगंगानगर युथ वेलफेयर सोसाइटी के भी अध्यक्ष है.
डॉक्टर साहूवाला अखिल भारतीय वैश्य महासभा के स्पेशल सचिव है, इस अवसर पर अखिल भारतीय वैश्य महासभा के जिलाध्यक्ष विमल बिहाणी,युवा एडवोकेट गोकूल स्वामी, पूर्व जोन चेयरमैन विनम्र बिहाणी, सुमित बंसल, ट्रेडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मवीर डुडेजा, गजेंद्र लड्ढा फ्रेंड्स ऑफ नेचर अध्यक्ष एडवोकेट पुष्पेंद्र स्वामी, अभिषेक कुक्कड़, अमन मिढ़ा, एडवोकेट अरमान सेतिया, अभिनव भूतडा , लायंस क्लब के रीजन चेयरमैन प्रेम चुघ, जोन चेयरमैन योगेश लीला, रोट्रैक्ट क्लब ईस्ट अध्यक्ष रामदेव मित्तल आदि ने इस उपलब्धि पर उनको बधाई व शुभकामनायें दी ।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें