• Breaking News

    राजस्थान समाचार : श्रीगंगानगर - 6वां भगवान वाल्मीकि केसरी कुश्ती दंगल 25 दिसम्बर को ,श्रीगंगानगर में पहली बार होगा महिला कुश्ती दंगल - एशिया गोल्ड मेडलिस्ट पुष्पा सहित भारत केसरी से लेकर बड़े-बड़े पहलवान दिखाएंगे जौहर

    भारत के ख्यातिनाम हिंद केसरी पहलवान करेंगे कुश्ती - जिलेवासियों में कुश्ती दंगल को लेकर भारी उत्साह


    श्रीगंगानगर :- डॉ. भीमराव अम्बेडकर कुश्ती अखाड़ा द्वारा 6वां भगवान वाल्मीकि केसरी कुश्ती दंगल का आयोजन 25 दिसम्बर, रविवार को दोपहर 12 बजे सुखाडिय़ा सर्किल स्थित रामलीला मैदान में किया जा रहा है। कुश्ती अखाड़ा के संचालक रामनिवास शालू पहलवान ने बताया कि 25 दिसम्बर, रविवार को प्रात: 10 बजे डॉ. भीमराव अम्बेडकर कुश्ती अखाड़़ा शोभा यात्रा व भगवान वाल्मीकि जी की भव्य शोभा यात्रा मीरा चौक स्थित कुश्ती अखाड़ा से निकाली जाएगी, जो दोपहर 11.30 बजे रामलीला मैदान पहुंचकर सम्पन्न होगी। तत्पश्चात् कुश्ती दंगल शुरू होगा, जिसमें देश के नामी-गिरामी पहलवान शिरकत करेंगे।


    शालू पहलवान ने बताया कि इस कुश्ती दंगल में पुरुष पहलवानों के साथ-साथ, श्रीगंगानगर में पहली बार महिला पहलवान भी अपना जोहर दिखायेंगी। एशिया गोल्ड मेेडलिस्ट पुष्पा पहलवान, हरियाणा केसरी सोनिया पहलवान, भारत केसरी कमलजीत सिंह डूमछेड़़ी, हिंद केसरी पम्मा पहलवान सहित पूरे देशभर से महिला व पुरूष 120 से अधिक पहलवान भाग लेने के लिए श्रीगंगानगर आएंगे। इस कुश्ती दंगल में लाखों रूपये के पुरस्कार पहलवानों के लिए रखे गए हैं।


    पार्षद बंटी वाल्मीकि ने बताया कि भगवान वाल्मीकि केसरी कुश्ती दंगल की तैयारियां जोर-शोर से चल रही है। कुश्ती दंगल करवाने का मुख्य उद्देश्य युवाओं को नशे से दूर करके खेलों से जोडक़र राष्ट्र के सर्वांगीण उत्थान में योगदान देना है। बंटी वाल्मीकि ने बताया कि इस दंगल कार्यक्रम के पोस्टर का विमोचन आज वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अशोक चाण्डक तथा नगर परिषद सभापति करूणा चाण्डक द्वारा किया गया तथा खेल प्रेमियों व युवाओं से अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर कुश्ती दंगल का भरपूर आनंद उठाने तथा पहलवानों का हौंसला बढ़ाने का आह्वान किया गया।


    भगवान वाल्मीकि केसरी कुश्ती दंगल के मुख्य अतिथि समाजसेवी अशोक चाण्डक, विधायक राजकुमार गौड़, जिला कलक्टर सौरभ स्वामी, पुलिस अधीक्षक आनन्द शर्मा तथा जिला परिषद मुख्य कार्यकारी अधिकारी मोहम्मद जुनैद होंगे एवं कार्यक्रम की अध्यक्षता नगर परिषद सभापति श्रीमती करूणा चाण्डक द्वारा की जाएगी। कुश्ती दंगल के विशिष्ट अतिथि जिला प्रमुख कुलदीप इन्दौरा, जिला परिषद प्रधान सुरेन्द्रपाल सिंह, पूर्व सभापति अजय चाण्डक, एसडीएम मनोज मीणा, पूर्व जिला प्रमुख सीताराम मौर्य, जेल अधीक्षक अभिषेक शर्मा, राजस्थान कुश्ती संघ अध्यक्ष उम्मेद सिंह, नगर परिषद आयुक्त कपिल कुमार यादव, समाजसेवी महेश पेड़़ीवाल, एडीएम सिटी उम्मेद सिंह रतनू, समाजसेवी राघव चाण्डक, जवाहरनगर थाना सीआई नरेश निर्वाण, श्री अरोड़वंश ट्रस्ट अध्यक्ष अंकुर मगलानी, पूर्व उपसभापति लक्की दावड़ा, धन धन बाबा दीप सिंह सेवा समिति मुख्य सेवादार स. तेजेन्द्रपाल सिंह टिम्मा, दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन अध्यक्ष धर्मवीर डुडेजा, समाजसेवी सुनील पहलवान, समाजसेवी रविशंकर गुप्ता, नगर परिषद उप सभापति लोकेश मनचंदा तथा समाजसेवी मनिन्द्र मान होंगे। कुश्ती दंगल को लेकर जिलेवासियों में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। भगवान वाल्मीकि केसरी कुश्ती दंगल द्वारा समस्त जिलेवासियों से इस अवसर पर अधिकाधिक संख्या में पहुंचकर कुश्ती दंगल का भरपूर लुत्फ उठाने तथा बच्चों को मानसिक व शारीरिक रूप से मजबूत बनाने के लिए खेलों से जोडऩे का आह्वान किया गया है।




    कोई टिप्पणी नहीं