• Breaking News

    देश में कोरोना का खतरा : चीन से लौटा आगरा का कारोबारी संक्रमित, जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया सैंपल

    उत्तरप्रदेश के आगरा में चीन से लौटा एक शख्स कोरोना पॉजिटिव पाया गया है सैंपल की जांच के लिए मरीज को जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है स्वास्थ्य विभाग की टीम व्यवसायी के घर पहुंच गई है उसके संपर्क में आए लोगों का भी पता लगाया जा रहा है आगरा शाहगंज क्षेत्र का युवक पेशे से व्यवसायी है। सीएमओ ने बताया कि कारोबारी 23 दिसंबर को चीन से लौटा था

    वहीं कानपुर में भी एक युवक कोरोना पॉजिटिव पाया गया है, एक दिन पहले मेरठ में एक पांच साल के बच्चे की रिपोर्ट कोरोना पॉजिटिव आई थी. तीन दिन पहले गुजरात के भावनगर में एक कारोबारी संक्रमित मिला था उन्हें जीनोम सीक्वेंसिंग सैंपल के लिए गांधीनगर भेजा गया था युवक के संपर्क में आए लोगों को भी क्वारंटीन किया गया है।

    विदेशों से आने वालों का जरूरी होगा आरटी-पीसीआर टेस्ट

    देश में कोरोना के खतरे को देखते हुए केंद्र सरकार अलर्ट हो गई है केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री डॉ. मनसुख मंडाविया ने कहा कि चीन, जापान समेत 5 देशों से आने वाले यात्रियों का आरटी-पीसीआर टेस्ट जरूरी होगा अगर इनमें से किसी भी देश में कोविड-19 के लक्षण पाए जाते हैं या टेस्ट पॉजिटिव पाया जाता है तो इन लोगों को क्वारंटीन किया जाएगा 

    इधर, केंद्रीय स्वास्थ्य सचिव राजेश भूषण ने एक बार फिर राज्यों को पत्र लिखकर 27 दिसंबर को देश भर के कोविड से जुड़े स्वास्थ्य केंद्रों में मॉक ड्रिल कराने को कहा है, खासकर ऑक्सीजन प्लांट और वेंटिलेटर को लेकर राज्यों को आगाह किया है.

    • बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि राज्य में लगातार लोगों की टेस्टिंग की जा रही है. उन्होंने कहा कि जब से कोरोना शुरू हुआ है तब से बिहार सतर्क है, हर दिन करीब 45 हजार लोगों की जांच की जा रही है और टीकाकरण भी किया जा रहा है. हुआ करता था।

    • सरकार का विदेश से आने वाले 2% यात्रियों की रेंडम टेस्टिंग का निर्देश

    • कटरा में माता वैष्णो देवी के दर्शन के लिए किसी भी श्रद्धालु को बिना मास्क लगाए नहीं जाने दिया जाएगा।

    • सेना ने एडवाइजरी जारी कर जवानों से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा है।


    विदेश से आने वालों का आरटी-पीसीआर टेस्ट जरूरी होगा

    सरकार ने चीन, जापान समेत 5 देशों से आने वाले यात्रियों के लिए RT-PCR टेस्ट अनिवार्य कर दिया है. स्वास्थ्य मंत्री मंडाविया ने कहा कि 'टेस्ट-ट्रैक-ट्रीट-वैक्सीनेट' और बचाव के तरीकों का पालन करना होगा. राज्यों को सलाह दी जाती है कि वे अपनी निगरानी प्रणाली को मजबूत करें, परीक्षण की प्रक्रिया को तेज करें और कोविड प्रबंधन के लिए सबसे प्रभावी रणनीति के रूप में अस्पताल के बुनियादी ढांचे की तैयारी सुनिश्चित करें।

    केंद्र का राज्यों को निर्देश- ऑक्सीजन की कमी न हो, मशीनें दुरुस्त रखें



    इससे पहले स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय ने शनिवार को राज्यों को छह सूत्री कोविड एडवायजरी जारी की थी मंत्रालय ने सभी राज्यों को इस बात का ध्यान रखने के निर्देश दिए हैं कि ऑक्सीजन सिलेंडर की आपूर्ति में कोई कमी न हो. वेंटिलेटर और ऑक्सीजन सप्लाई करने वाली मशीनों को अच्छी स्थिति में रखा जाना चाहिए।

     

    सेना की एडवाइजरी- पॉजिटिव मिले तो 7 दिन क्वारंटाइन


    देश में कोरोना के बढ़ते खतरे के बीच भारतीय सेना ने एक एडवाइजरी जारी की है. इसमें जवानों को मास्क पहनने, सोशल डिस्टेंसिंग जैसे कोविड प्रोटोकॉल का पालन करने को कहा गया है. साथ ही लक्षण वाले जवानों का कोरोना टेस्ट कराने और पॉजिटिव आने पर उन्हें 7 दिन के लिए क्वारंटीन करने के आदेश दिए हैं.


    भारतीयों में BF.7 के खिलाफ हाईब्रिड इम्युनिटी है, ट्रैवल बैन जरूरी नहीं,डॉ.रणदीप गुलेरिया 


    चीन में कोरोना वैरिएंट बीएफ.7 के बढ़ते खतरे के बीच एम्स के पूर्व निदेशक डॉ. रणदीप गुलेरिया ने कहा कि भारत में कोरोना की नई लहर आने का कोई खतरा नहीं है क्योंकि यहां के लोगों में हाईब्रिड रोग प्रतिरोधक क्षमता है. उन्होंने बताया कि फिलहाल भारत में स्थिति ठीक है और यहां अंतरराष्ट्रीय यात्रा पर रोक लगाने की जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि पिछले अनुभव बताते हैं कि उड़ानों पर प्रतिबंध संक्रमण को फैलने से रोकने में कारगर नहीं है।

    कोई टिप्पणी नहीं