• Breaking News

    राजस्थान समाचार : श्रीगंगानगर - अस्त-व्यस्त ट्रैफिक व्यवस्था दुरूस्त करने तथा मुख्य चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी लगाने की माँग

    श्रीगंगानगर : सडक़ दुर्घटनाओं में कमी लाने के लिए अस्त-व्यस्त ट्रैफिक व्यवस्था दुरूस्त करने तथा सुभाष मार्केट, सदर बाजार, रेलवे स्टेशन रोड, गोल बाजार सहित शहर के मुख्य-मुख्य चौक-चौराहों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी लगाने की माँग की गई है।

    भारतीय जनता युवा मोर्चा नगर मण्डल पूर्वी क्षेत्र के पूर्व मीडिया सह प्रभारी धीरज गोयल ने इस सम्बन्ध में ट्रैफिक थाना प्रभारी विश्वजीत जी को ज्ञापन सौंपा है। धीरज गोयल ने कहा कि श्रीगंगानगर में अस्त-व्यस्त ट्रैफिक के कारण सडक़ों व गलियों पर दोपहिया वाहन व चौपहिया वाहन का चलना तो दूर पैदल राहगीरों का चलना भी दुर्भर हो गया है। सडक़ों व गलियों में टेडे-मेडे बेतरतीब वाहन खड़े रहते हैं, जिससे आवागमन बाधित होता है तथा आए दिन दुर्घटनाएं हो रही हैं। 

    इन दुर्घटनाओं के कारण लड़ाई-झगड़े भी बढ़ रहे हैं। बाजार क्षेत्र में हालात और भी विकट है। हर जगह कई देर तक जाम लगा रहता है, जिससे व्यापारियों व शहरवासियों को भारी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार के लिए सख्त कदम उठाते हुए अस्त-व्यस्त ट्रैफिक की समस्या से शहरवासियों को निजात दिलाना आवश्यक है।  

    धीरज गोयल ने कहा कि श्रीगंगानगर में यातायात के भारी दबाव के कारण मुख्य-मुख्य चौक-चौराहों पर पुलिसकर्मी लगाने अत्यंत आवश्यक है, क्योंकि मुख्य मार्गों पर वाहनों का आवागमन अधिक होता है तथा ट्रैफिक व्यवस्था सुचारू नहीं होने के कारण नित्य प्रति दुर्घटनायें होती रहती हैं। ट्रैफिक नियमों की पालना के प्रति भी आमजन को जागरूक किया जाना आवश्यक है।

    धीरज गोयल ने पुरजोर शब्दों में माँग की है कि श्रीगंगानगर में अस्त-व्यस्त ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार किया जाए तथा सुभाष मार्केट, सदर बाजार, रेलवे स्टेशन रोड, गोल बाजार सहित मुख्य-मुख्य चौक-चौराहों व व्यस्तम बाजार क्षेत्रों में पर्याप्त संख्या में ट्रैफिक पुलिसकर्मियों की नियुक्ति की जाए, जिससे ट्रैफिक व्यवस्था में सुधार हो सके तथा सडक़ दुर्घटनाओं में कमी आ सके।

    कोई टिप्पणी नहीं