छत्तीसगढ़ समाचार :- भगवा बजरंगी गुंडे पहन रहे - : बोले छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल कहा, यह त्याग का प्रतीक;- बघेल राक्षस प्रवृत्ति के, हरियाणा के गृहमंत्री ने कहा
पठान फिल्म के गाने में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के भगवा कपड़े पहने जाने के विवाद पर अब नेताओं में जुबानी जंग छिड़ गई है छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि भगवा रंग त्याग का प्रतीक है आज उसे बजरंगी गुंडे पहन रहे हैं बताएं कि उन्होंने क्या त्याग किया है इस पर हरियाणा के मंत्री अनिल विज ने कहा कि छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री राक्षस प्रवृत्ति के महानुभाव हैं।
सोमवार को भिलाई में बाबा गुरु घासीदास जयंती कार्यक्रम में बघेल ने कहा पहनना और धारण करना दोनों में अंतर है जब कोई समाज और परिवार को त्याग देता है उसके बाद वो भगवा या गेरुआ रंग धारण करता है लेकिन जब ये बजरंगी गुंडे इसे पहनते हैं तो क्या वो बताएंगे कि उन्होंने समाज के लिए क्या त्याग किया है बघेल ने कहा भगवा कोई विवाद का मुद्दा ही नहीं है भाजपा के पास कोई मुद्दा नहीं बचा है, इसलिए जनता और समाज के लिए जो मुद्दे नहीं हैं, उन्हें सामने लाकर ये ध्रुवीकरण करते हैं कोई व्यक्ति किसी भी रंग का कपड़ा पहने उससे कुछ नहीं होता कोई काले कपड़े पहन कर आया तो क्या वो विरोध करने आए हैं ।
बजरंगी गुंडे पहनते हैं वसूली के लिए भगवा
बघेल ने कहा कि साधु-संत भगवा धारण करते हैं भगवा रंग ज्वाला या अग्नि का प्रतीक है ये बजरंगी गुंडे भगवा रंग का गमछा पहनकर निकल रहे हैं वो तो वसूली करने के लिए भगवा रंग पहन रहे हैं रंग की ही बात है तो भाजपा बताए कि आज उनके MP-MLA जो हीरो हैं वो हिरोइनों के साथ डांस कर रहे हैं अलग-अलग रंग का कपड़ा पहन रहे हैं उनके बारे में उनकी क्या सोच है।
छत्तीसगढ़ के CM राक्षस प्रवृत्ति के , बोले गृहमंत्री अनिल विज
बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान की पठान फिल्म में अभिनेत्री दीपिका पादुकोण के भगवा कपड़ा पहनने के विवाद में सियासत भी तेज हो गई है छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के बयान पर हरियाणा के गृह मंत्री अनिल विज ने तल्ख टिप्पणी करते हुए उन्हें राक्षस कह दिया। विज ने कहा कि हिंदुस्तान की सनातन संस्कृति का अध्ययन करें तो हर युग में देवता भी रहे हैं और राक्षस भी छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री आज के राक्षस प्रवृत्ति के महानुभाव हैं।
दिन चढ़ता है तो भगवा होता है , बोले विज
विज ने छत्तीसगढ़ के CM को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इन्हें भगवा में इतना दोष नजर आता है जब दिन चढ़ता है तो भगवा होता है और रात होती है तब भी भगवा होता है तिरंगे में भी भगवे को सबसे ऊपर लिया गया है अगर इन्हें इसमें दोष नजर आ रहा है तो इनको तुरंत तिरंगे के सामने जिस पद की शपथ ली उससे त्याग-पत्र दे देना चाहिए।
भगवा पर छत्तीसगढ़ CM ने दिया था बयान
छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने पठान फिल्म के गाने और भगवा रंग पर छिड़े विवाद को लेकर हिंदूवादी संगठनों कटाक्ष किया था। बघेल ने कहा था कि भगवा रंग को वह ही धारण करता है, जिसने घर परिवार और समाज को त्याग दिया हो। मगर, जो बजरंगी गुंडे भगवा रंग के गमछे पहनकर निकले हैं, उन्होंने त्याग कुछ नही किया है, बल्कि वसूली करने के लिए भगवा पहन रहे हैं। रंगों से किसी की जाति-धर्म तय नहीं किया जा सकता है।
देश का बंटवारा कराया कांग्रेस ने
अनिल विज ने कांग्रेस नेता जगदीश टाइटलर के बयान पर भी प्रतिक्रिया दी। टाइटलर ने पूछा था कि क्या मेरे खिलाफ (1984 के सिख विरोधी दंगों में) कोई प्राथमिकी है सीबीआई ने मुझे क्लीयरेंस भी दिया कुछ लोग केवल राजनीति कर रहे हैं मैं भारत जोड़ो यात्रा में शामिल हो रहा हूं और मैं अपनी आखिरी सांस तक पार्टी के साथ रहूंगा इस बयान पर विज ने कहा कि व्यक्तिगत तौर पर बेशक वो कुछ समय के लिए न कह रहे हों, लेकिन उनकी आत्मा जो है कांग्रेस की ही है, जिसने 1947 में देश का बंटवारा कराया और 1984 में सिखों का नरसंहार कराया यह कहें या न कहें जनता इनको जानती है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें