Corona Update : वुहान से वायुसेना का एयरक्राफ्ट C-17 ग्लोबमास्टर 120 भारतीयों को आज एयरलिफ्ट करेगा ,
चीन का वुहान शहर कोरोना का केंद्र है. करीब 120 भारतीय अब भी वुहान में फंसे हुए हैं , 647 भारतीयों को पहले ही एयरलिफ्ट किया जा चुका है चीन में कोरोना वायरस से मरने वालों की संख्या 2000 के पार
चीन कोरोना से बचाव के लिए युद्ध स्तर पर लड़ रहा है लेकिन वहां मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ रहा है वहां अबतक 2000 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है चीन के 31 प्रांतों में कोरोना का संक्रमण फैल चुका है इनमें हुबेई का वुहान शहर सबसे ज्यादा प्रभावित है वहां अब भी कई भारतीय फंसे हुए हैं आज भारत वायु सेना का एक एयरक्राफ्ट भेजकर वुहान में फंसे भारतीयों को वापस देश लाएगा साथ ही इस एयरक्राफ्ट के जरिए चीन के कोरोना संक्रमित लोगों के लिए मेडिकल राहत सामग्री भी भेजी जाएगी
कोरोना का केंद्र चीन का वुहान शहर है वुहान में करीब 120 भारतीय अब भी फंसे हुए हैं आज गुरुवार को उन्हें वापस भारत लाने के लिए वायुसेना का एयरक्राफ्ट C-17 ग्लोबमास्टर वुहान जाएगा भारतीय वायुसेना के बेड़े में यह सबसे बड़ा मिलिट्री एयरक्राफ्ट है और यह भारी मात्रा में राहत सामग्री और दल को खराब मौसम
में कहीं भी ले जा सकता है इस एयरक्राफ्ट से चीन के संक्रमित लोगों के लिए राहत सामग्री भी भेजी जाएगी बता दें कि पिछले कुछ दिनों में वुहान से कुछ भारतीयों ने वापस आने की गुहार थी उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल भी हुआ था चीन का वुहान प्रांत कोरोना वायरस का केंद्र बना हुआ है और कोरोना की शुरुआत यहीं से हुई थी.
वुहान में में कोई भी भारतीय संक्रमित नहीं
करीब 125 लोग अब भी वुहान में फंसे हुए हैं, उनमें से कुछ ने अब भी भारत नहीं आने का फैसला किया है. लेकिन यह विमान उन भारतीयों को वापस लाएगा जो भारत वापस आना चाहते हैं। चीन में भारतीय दूतावास उन लोगों के संपर्क में है चीन में अब भी कई देशों के लोग फंसे हुए हैं हालांकि लगातार कई देश अपने नागरिकों को वहां से एयरलिफ्ट कर वापस ला रहा है अमेरिका ने भी चीन के वुहान से अपने 300 नागरिकों को एयरलिफ्ट कर निकाल चुका ह चीन के एंबेसडर सन वेइदॉन्ग (Sun Weidong) ने एक प्रेस कांन्फ्रेंस में बताया कि वुहान में अबतक कोई भी भारतीय कोरोना से संक्रमित नहीं है. जो भी भारतीय नागरिक हैं उनका ख्याल रखा जा रहा है
चीन में कोरोना से 2000 से ज्यादा लोगों की मौत हो गई है
उन्होंने राहत सामग्री भेजकर कोरोना से लड़ने में भारत की मदद की सराहना की। बता दें कि चीन में कोरोना का कहर जारी है. मंगलवार से अब तक 136 और लोगों की मौत हो चुकी है। अब तक 2004 लोगों की कोरोना से मौत हो चुकी है।जबकि 1749 नए.लोगों में कोरोना का संक्रमण पाया गया है. पहली बार पिछले दो दिनों में कोरोना के नए कन्फर्म केस की संख्या 2000 से नीचे रही है.
भारत 647 लोगों को पहले ही कर चुका है एयरलिफ्ट
गौरतलब है कि भारत पहले ही एयर इंडिया की दो विशेष उड़ानों से वुहान में फंसे 647 भारतीयों को वापस ला चुका है. भारत पहुंचने के बाद इनमें से कुछ को अलग सैन्य अस्पताल में कई दिनों तक निगरानी में रखा गया। भारत अपने नागरिकों के अलावा मालदीव के 7 नागरिकों को भी अपने विमान से भारत लाया था. उन्हें भी अस्पताल में निगरानी में रखकर मालदीव भेजा गया था।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें