Covid update : केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा जनवरी में बढ़ सकते हैं कोविड के मामले - अगले 40 दिन मुश्किल भरे - दुबई से आए दो यात्री पॉजिटिव पाए गए - राज्यों में तैयारी शुरू
केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने कहा है कि जनवरी के मध्य में भारत में कोरोना के मामले बढ़ सकते हैं पिछले रुझानों का विश्लेषण करने के बाद माना जा रहा है कि अगले 40 दिन देश के लिए मुश्किल भरे होंगे सूत्रों के मुताबिक देश में कोरोना की एक और लहर आ सकती है ऐसे में सभी राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में स्वास्थ्य सुविधाओं की समीक्षा की जा रही है.
दरअसल, यह देखा गया है कि नई लहर पूर्वी एशिया को प्रभावित करने के 30 से 35 दिन बाद ही भारत पहुंच गई ये एक ट्रेंड रहा है, जिसके आधार पर ये दावा किया जा रहा है. इधर, बिहार के गया में एक बार फिर दो विदेशी नागरिक कोरोना संक्रमित पाए गए हैं ये बैंकॉक और ताइवान के रहने वाले हैं गया में अब तक कुल 19 लोग पॉजिटिव पाए गए हैं.
उधर, दुबई से आए दो यात्री बुधवार को चेन्नई एयरपोर्ट पर COVID पॉजिटिव पाए गए हैं ये दोनों तमिलनाडु के पुदुक्कोट्टई के अलंगुडी जिले के रहने वाले हैं वहीं, बुधवार को मुंबई एयरपोर्ट पर दो यात्री कोरोना पॉजिटिव पाए गए। इनके सैंपल जीनोम सीक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं।
इसके साथ ही पिछले 3 दिनों में 43 अंतरराष्ट्रीय यात्री पॉजिटिव पाए गए हैं इनमें एक महिला और उसकी 6 साल की बच्ची भी शामिल है जो श्रीलंका के रास्ते चीन से तमिलनाडु आई थी 24 दिसंबर से 26 दिसंबर तक 498 फ्लाइट्स की स्क्रीनिंग की गई है। इस दौरान 1,780 सैंपल लिए गए इनमें 39 पॉजिटिव मिले हैं इन्हें जिनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजा गया है कोरोना की तैयारियों की जांच करने के लिए मंगलवार को देश के करीब सभी राज्यों में मॉक ड्रिल की गई।
नए कोविड की संक्रमण दर अधिक है
एम्स के महामारी विशेषज्ञ संजय के. राय ने कहा कि नए कोविड वैरिएंट की संक्रमण दर अधिक है और एक संक्रमित व्यक्ति 10-18 लोगों को संक्रमित कर सकता है पहले वाला वेरिएंट 5-6 लोगों को संक्रमित कर सकता था जिन्हें पहले कोविड हो चुका है या टीका लग चुका है उन्हें भी दोबारा कोविड हो सकता है इसको लेकर WHO ने गाइडलाइंस जारी की है और भारत सरकार ने भी गाइडलाइंस जारी की है।
सरकार अपने स्तर पर काम कर रही है और इसको लेकर मॉक ड्रिल भी हुई है लेकिन अब जनता सरकार का सहयोग करे एक अच्छा संकेत है कि भारत में हर्ड इम्यूनिटी बन चुकी है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें