IPL NEWS: इंडियन प्रीमियर लीग ( IPL )का कोच्चि में 23 दिसंबर को मिनी ऑक्शन : 405 खिलाड़ियों की लगेगी बोली ,19 प्लेयर्स का बेस प्राइज 2 करोड़
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का केरल के कोच्चि में 23 दिसंबर को मिनी ऑक्शन होगा ऑक्शन दोपहर 2:30 बजे शुरू होगा इसमें 405 खिलाडियों की बोली लगेगी 991 खिलाड़ियों ने ऑक्शन के लिए रजिस्ट्रेशन कराया था जिसमें से 405 प्लेयर्स को शॉर्ट लिस्ट किया गया है पिछली बार मेगा ऑक्शन हुआ था इसीलिए इस बार मिनी ऑक्शन होगा 405 में से 273 घरेलू ,132 विदेशी और 4 एसोशिएट देशों के खिलाड़ी होंगे पिछली बार मेगा ऑक्शन में टीमों के पास 90 करोड़ रुपए का पर्स था इस बार उन्हें प्लेयर्स पर खर्च करने के लिए 95 करोड़ रुपए मिलेंगे हालांकि टीमों के पास जितने खिलाड़ी अभी मौजूद हैं उनकी रकम इस पर्स में से कम हो जाएगी।
10 टीमों में 117 स्लॉट खाली
इस साल IPL ऑक्शन में 10 टीमों के बीच 117 स्लॉट मौजूद हैं यानी 405 खिलाड़ियों में से ज्यादा से ज्यादा 117 खिलाड़ियों को ही चुना जाएगा हैदराबाद की टीम के पास सबसे ज्यादा 17 स्लॉट हैं वहीं दिल्ली के पास सबसे कम 7 खिलाड़ियों की जगह है।
19 खिलाड़ियों का बेस प्राइज 2 करोड़
ऑक्शन में 2 करोड़ का बेस प्राइस सबसे ज्यादा है इस बेस प्राइज के सभी 19 खिलाड़ी विदेशी हैं वहीं, 11 प्लेयर्स का बेस प्राइज 1.5 करोड़ रुपए है भारत के मनीष पांडे और मयंक अग्रवाल 1 करोड़ के बेस प्राइज वाले 20 खिलाड़ियों में शामिल हैं
2 करोड़ बेस प्राइज के 19 प्लेयर्स
राइली रुसो, केन विलियमसन, सैम करन, कैमरून ग्रीन, जेसन होल्डर, बेन स्टोक्स, टॉम बैंटन, निकोलस पूरन, फिल सॉल्ट, क्रिस जॉर्डन, एडम मिल्न, आदिल रशीद, ट्रेविस हेड, रासी वान डर डसेन, जिमी नीशम, क्रिस लिन, क्रैग ओवर्टन और जैमी ओवर्टन।
ये खिलाड़ी 1.5 करोड़ की बेस प्राइज में
नाथन कूल्टर नाइल, एडम जम्पा, जाय रिचर्डसन, सीन एब्बोट, हैरी ब्रूकजेसन रॉय, टाइमल मिल्स राइली मेरिडिथ, शेर्फन रदरफोर्ड, डेविड मलान, विल जैक्स, और शाकिब अल हसन।
ये खिलाड़ी एक करोड़ की बेस प्राइज में
मयंक अग्रवाल,शाई होप,अकील होसैन, मुजीब-उर रहमान, तब्रैज शम्सी, मनीष पांडे, डेरिल मिचेल, मोहम्मद नबी, काइल जेमिसन, टॉम लैथम, जो रूट, हेनरिक क्लासेन,माइकल ब्रैसवेल, एंड्रयू टाई, ल्यूक वुड, डेविड वीसे, मोजेज हेनरिक्स, मैट हेनरी, रोस्टन चेज और रहकीम कॉर्नवॉल।
हैदराबाद के पास सबसे ज्यादा पर्स
IPL की सभी 10 टीमों के पास प्लेयर्स रिलीज करने के बाद पर्स भरा है। इसमें हैदराबाद की टीम के पास सबसे ज्यादा 42.25 करोड़ रुपए हैं। वे इन पैसों से 17 खिलाड़ी खरीद सकते हैं।
बाकी टीमों के पास कितना पैसा बाकी
प्लेयर्स रिलीज करने के बाद अब चेन्नई सुपर किंग्स के पास 20.45 करोड़ रुपए, , राजस्थान रॉयल्स के पास 13.2 करोड़ रुपए ,रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर के पास 8.75 करोड़ रुपए और कोलकाता नाइट राइडर्स के पास 7.05 करोड़ रुपए का पर्स बाकी है
पिछले साल के डिफेंडिंग चैंपियन गुजरात टाइटंस ऑक्शन में 19.25 करोड़ रुपए के साथ ऑक्शन में उतरेंगे वहीं पंजाब किंग्स 32.2 मुंबई इंडियंस 20.55, और दिल्ली कैपिटल्स 19.45 करोड़ रुपए के साथ ऑक्शन में बोली लगाएंगे।
कब शुरू होगा 2023 का IPL?
2023 के IPL में 10 टीमों के बीच कुल 74 मैच खेले जाएंगे रिपोर्ट्स के अनुसार, IPL का 16वां एडिशन मार्च के तीसरे सप्ताह में शुरू होकर मई के आखिर तक चलने की उम्मीद है। 2022 का आईपीएल 26 मार्च से शुरू हो कर 29 मई तक चला था।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें