तमिलनाडु समाचार : चक्रवात मैंडूस से बढ़ा खतरा : तटीय इलाकों में तेज हवाओं और आंधी से सैकड़ों पेड़ उखड़े , NDRF तैनात - मौसम समाचार
तमिलनाडु समाचार : साइक्लोन मैंडूस के चलते तमिलनाडु के तटीय इलाकों में जमकर बारिश हो रही है तेज हवाओं और आंधी से सैकड़ों पेड़ उखड़ गए हैं यहां 13 जिलों में रेड अलर्ट जारी किया गया है स्कूल-कॉलेजों में छुट्टी घोषित कर दी गई है इधर, चेन्नई में तेज बारिश और हवाओं की वजह से 13 फ्लाइट कैंसिल करनी पड़ी हैं हालात को देखते हुए चेन्नई में NDRF को तैनात किया गया है।
मौसम विभाग के अनुसार मैंडूस बंगाल की खाड़ी में वेस्ट से नॉर्थ वेस्ट की तरफ बढ़ रहा है यह 9 दिसंबर की रात पुडुचेरी और श्रीहरिकोटा के बीच उत्तर तमिलनाडु, पुडुचेरी और दक्षिण आंध्र प्रदेश के तट को पार करेगा उस वक्त हवा की रफ्तार 70 - 75 किमी प्रति घंटे होने का अनुमान है साइक्लोन के तट से टकराने के दौरान हवा की रफ्तार बढ़कर 100 -105 किमी प्रति घंटे तक पहुंच सकती है।
पुडुचेरी- कराईकल में स्कूल कॉलेज बंद , शिक्षा मंत्री
ग्रेटर चेन्नई कॉर्पोरेशन कमिश्नर ने मैंडूस साइक्लोन के खतरे को देखते हुए शिक्षा मंत्री ए नमस्सिवम ने कहा कि पुडुचेरी और कराईकल में सभी स्कूल-कॉलेज बंद कर दिए गए हैंलोगों से पेड़ों के आसपास अपनी गाड़ियां पार्क न करने को कहा है सभी पार्क और प्ले ग्राउंड बंद करने के आदेश दे दिए गए हैं साथ ही लोगों को शुक्रवार और शनिवार समुद्र के किनारे न जाने को कहा गया है
साइक्लोन के असर से आंध्रप्रदेश में तेज बारिश
तमिलनाडु के साथ मैंड्रोस के असर से आंध्रप्रदेश में भी तेज बारिश जारी है शुक्रवार को प्रसिद्ध तीर्थ स्थान तिरुमाला तिरुपति में बारिश की वजह से अफरातफरी मच गई यहां बड़ी संख्या में श्रद्धालु भगवान बालाजी के दर्शन करने पहुंचते हैं वे सभी बारिश से बचने के जतन करते नजर आए।
लोगों को बचाने की तैयारी में जुटा इंडियन कोस्ट गार्ड
इंडियन कोस्ट गार्ड ने चक्रवात के खतरे के बीच कई उपायों की शुरुआत की है एक अधिकारी ने कहा कि राज्य प्रशासन ने समुद्र किनारे रह रहे लोगों के लिए अलर्ट जारी किया है राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरणों से स्थानीय प्रिंट, टेलीविजन और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के जरिए लोगों को लगातार अपडेट किया जा रहा है इधर समुद्र में न जाने देने से नाराज लोग प्रदर्शन भी कर रहे हैं।
तूफान के आगे बढ़ने की रफ्तार कम हुई ,IMD
तमिलनाडु मौसम विभाग ने कहा है कि तूफान से सबसे ज्यादा प्रभावित तमिलनाडु होगा वहीं आंध्र प्रदेश और पुडुचेरी में भी तेज बारिश की चेतावनी दी गई है इससे पहले IMD ने कहा था कि शुक्रवार सुबह तक मैंडूस के गंभीर होने और हवा की रफ्तार ज्यादा होने की आशंका थी हालांकि बाद में तूफान अनुमान के मुकाबले धीमी रफ्तार से आगे बढ़ा और अब शुक्रवार रात को इसके तट से टकराने के आसार हैं।
प्रशासन ने समुद्र किनारे सभी दुकानें बंद कराई
तमिलनाडु चक्रवात की चेतावनी के कारण समुद्र किनारे सभी दुकानें बंद कर दी गईं जबकि मछली पकड़ने वाली नौकाओं को सुरक्षा के मद्देनजर समुद्र तटों से दूर रखा गया है इमरजेंसी के लिए समुद्र तट पर एम्बुलेंस भी तैनात की गई हैं चक्रवाती तूफान मैंडूस पिछले 6 घंटों के दौरान 13 किमी प्रति घंटे की रफ्तार के साथ लगभग पश्चिम-उत्तर-पश्चिम की ओर बढ़ा, इसके बाद तूफान की रफ्तार तेज हो गई।
चार दिन तक प्रशासन ने अलर्ट घोषित किया गया
तूफान के असर से 48 से 56 घंटे तक बारिश जारी रह सकती है इस दौरान तेज हवाओं से पेड़ों और मकानों को नुकसान भी पहुंच सकता है लिहाजा प्रशासन ने गुरुवार से लेकर रविवार तक के लिए अलर्ट जारी किया है इस दौरान लोगों को समुद्र तट से दूर रहने और प्रशासन की सलाह पर अमल करने को कहा गया है।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें