• Breaking News

    राजस्थान समाचार : पेट्रोल-डीजल को जीएसटी में शामिल करने की माँग - पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन जिलाध्यक्ष आशुतोष गुप्ता ने भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनिया का किया भव्य स्वागत


    श्रीगंगानगर : श्रीगंगानगर पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन ने पेट्रोल-डीजल को जीएसटी में शामिल करके, पूरे देश में पेट्रोल-डीजल की दरें एक समान करने की माँग की है। जिलाध्यक्ष आशुतोष गुप्ता ने आज रंगमहल टोल प्लाजा सूरतगढ़ के समीप आयोजित कार्यक्रम में भाजपा प्रदेशाध्यक्ष डॉ. सतीश पूनियां का भव्य स्वागत-अभिनंदन किया तथा केन्द्र सरकार के स्तर पर प्रयास करके पेट्रोल-डीजल को जीएसटी में शामिल करवाने का आग्रह किया। जिलाध्यक्ष आशुतोष गुप्ता ने कहा कि राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की कीमतें काफी अधिक है। पड़ौसी राज्य पंजाब, हरियाणा, गुजरात की तुलना में राजस्थान में पेट्रोल-डीजल की दरें अत्याधिक होने से पेट्रोल-डीजल की अवैध तस्करी व अवैध बिक्री धड़ल्ले से हो रही है। [

    इससे पेट्रोल पम्प बंद होने के कगार पर आ गये हैं तथा पेट्रोल पम्प संचालक व पेट्रोल पम्प पर काम करने वाला स्टाफ बेरोजगारी की स्थिति में है। केन्द्र सरकार द्वारा वन नेशन-वन रेट के तहत जीएसटी लागू करके अधिकांश वस्तुओं की दरें पूरे भारत में एक समान कर दी गई है। परन्तु पेट्रोल-डीजल को अभी तक जीएसटी में शामिल नहीं किया गया है, जिससे आमजन व किसानों को आर्थिक हानि का सामना करना पड़ रहा है।

    जिलाध्यक्ष आशुतोष गुप्ता ने कहा कि देश में पेट्रोल-डीजल की दरें राजस्थान के श्रीगंगानगर में सबसे अधिक है, जिसके कारण वाहन मालिक पंजाब, गुजरात व हरियाणा आदि राज्यों से पेट्रोल-डीजल भरवाकर आते हैं। पड़ौसी राज्य पंजाब की तुलना में श्रीगंगानगर में डीजल-पेट्रोल पर 18 रूपये प्रति लीटर का भारी-भरकम अंतर है। इसका कारण अलग-अलग राज्यों में डीजल व पेट्रोल पर वेट की दरों में अत्याधिक अंतर का होना है। इसलिए केन्द्र सरकार के स्तर पर प्रयास करके पेट्रोल-डीजल को जीएसटी में शामिल करवाकर आमजन, पेट्रोल पम्प संचालकों एवं कार्यरत कर्मचारियों को राहत प्रदान की जाए। इस अवसर पर प्रदेश मंत्री अशोक सैनी, विजेन्द्र पूनिया, अशोक नागपाल, सम्भाग प्रभारी माधोराम, पूर्व पालिका अध्यक्ष काजल छाबड़ा, मुरली पारीक सहित भाजपा के अनेक वरिष्ठ कार्यकर्ता व पेट्रोलियम डीलर्स एसोसिएशन सदस्य उपस्थित थे।

    कोई टिप्पणी नहीं