पाकिस्तान समाचार : संकटग्रस्त पाकिस्तान में पीएम मोदी का पुराना वीडियो वायरल: कहा- हमने अहंकार तोड़ा, कटोरा लेकर दुनिया घूमने को मजबूर
महंगाई से जूझ रहे पाकिस्तान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का 3 साल पुराना एक वीडियो सुर्खियों में है इस वीडियो में पीएम मोदी कह रहे हैं- हमने पाकिस्तान की सारी हेकड़ी उतार दी. वह कटोरा लेकर दुनिया भर में घूमने को मजबूर हो गया है प्रधानमंत्री का यह वीडियो 2019 के आम चुनाव का है। उस वक्त वे राजस्थान के बाड़मेर में रैली कर रहे थे इस दौरान उन्होंने पाकिस्तान की परमाणु हमले की धमकियों का भी जिक्र किया मोदी ने कहा था- हमने पाकिस्तान की धमकियों से डरना बंद कर दिया है पाकिस्तान रोज परमाणु बम की धमकी देता था, तो क्या हमारे पास परमाणु हथियार दिवाली के लिए रखे हैं
इस वीडियो के जरिए इमरान खान की पार्टी सत्ताधारी पीटीआई (PTI) नेता शाहबाज शरीफ की सरकार पर निशाना साध रही है. दरअसल, पाकिस्तान इस समय गहरे आर्थिक संकट में है वहां महंगाई दर 25% है आटे की कमी है देश में गेहूं, दाल, चीनी और अन्य जिंसों की कमी है जिससे इनकी कीमतें आसमान छू रही हैं।
शाहबाज सरकार को शर्म आनी चाहिए: आजम खां स्वाति
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पीटीआई (PTI) के नेता इस वीडियो को खूब शेयर कर रहे हैं. पूर्व मंत्री और पीटीआई के वरिष्ठ नेता आजम खां स्वाति ने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा- पाकिस्तान की सत्ताधारी सरकार को यह कहते हुए शर्म आनी चाहिए कि वे बदलाव ला रहे हैं. इस वीडियो पर कई लोगों ने कमेंट करते हुए पाकिस्तानी सेना को भी जिम्मेदार ठहराया लोगों का कहना था कि सेना के कारण देश की तरक्की नहीं हो पाई है।
जिस वक्त वीडियो वायरल हुआ उस वक्त इमरान की सरकार थी।
इस वीडियो को पाकिस्तानी पत्रकार नैला इनायत ने भी शेयर किया है. उन्होंने लिखा- मजेदार बात यह है कि इस वीडियो को शेयर कर पीटीआई(PTI) के नेता शाहबाज सरकार को यह बताने की कोशिश कर रहे हैं कि मोदी उनकी सरकार के बारे में क्या कह रहे हैं, जबकि यह वीडियो 2019 का है, जब इमरान खान पाकिस्तान में थे. एक सरकार थी।
इमरान खान ने मोदी की तारीफ की थी
इससे पहले पीटीआई(PTI) नेता इमरान खान ने भ्रष्टाचार को लेकर पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री मोदी की तारीफ की थी उन्होंने कहा था- नवाज के अलावा दुनिया में किसी और नेता के पास अरबों की संपत्ति नहीं है मुझे किसी ऐसे देश के बारे में बताएं जिसके प्रधानमंत्री या नेता के पास देश के बाहर अरबों की संपत्ति हो यहां तक कि हमारे पड़ोसी देश के पीएम मोदी के पास भी भारत के बाहर कितनी संपत्ति है?
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें