बिहार समाचार : मुजफ्फरपुर - खाली बैग लूटने वाला अपराधी (cctv) सीसीटीवी में कैद : घर मे घुसकर दिया था लूट को अंजाम,अपराधी हथियारों से लैस थे
बिहार : मुजफ्फरपुर - लोन मीटिंग के दौरान एक निजी बैंक कर्मचारी के घर में घुसकर लूट की कोशिश करने वाले अपराधियों का सीसीटीवी (cctv) फुटेज सामने आया है सीसीटीवी (cctv) फुटेज में साफ दिख रहा है कि एक बाइक सवार तीन बदमाश मौजूद हैं उन्होंने अपने चेहरे कपड़े से ढके हुए हैं हालांकि पुलिस का कहना है कि बदमाशों की पहचान की जा रही है उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा बताया जाता है कि तीनों बदमाश उधारी के पैसे लूटने के लिए घर में घुसे थे।
पिस्टल के बल पर बैंक कर्मियों व अन्य लोगों को पकड़ लिया इसके बाद एक बैग भी लूट लिया और भागने के दौरान मोहल्ले में दहशत फैलाने के लिए फायरिंग भी की मामला नगर थाना क्षेत्र के सिकंदरपुर ओपी क्षेत्र के बालू घाट ब्रह्म स्थान का है. जानकारी के अनुसार मनोज सहनी के घर पर महिलाओं की सामूहिक ऋण बैठक चल रही थी. इस बैठक में निजी बैंक कर्मचारी प्रदीप कुमार भी मौजूद थे.
अपराधियों ने पहले प्रदीप की रेकी की। इसके बाद मनोज के घर में घुसे और पिस्टल तान दी बैग भी छीन लिया इसके बाद मनोज सहनी ने अपराधियों को पकड़ने का प्रयास किया लेकिन वह फायरिंग करते हुए भाग गया प्रदीप के बैग में पैसे नहीं थे इसमें सिर्फ जरूरी दस्तावेज और महिला का आधार कार्ड था थोड़ी दूर जाकर अपराधी ने बैग भी फेंक दिया भागने के दौरान अपराधी का चेहरा (cctv) सीसीटीवी में कैद हो गया है।
सीसीटीवी (cctv) में ब्लैक कलर का होन्डा साइन बाइक से हाथ में पिस्टल लिए तीन अपराधी अखाड़ा घाट की ओर भाग रहे हैं इधर पुलिस ने पूरे मामले की जांच शुरू कर दी है मौके से दो खोखा भी बरामद किया गया है डीएसपी टाउन राघव दयाल ने बताया की सीसीटीवी (cctv) से अपराधियों को चिन्हित कर लिया गया है उसकी गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी गई है।
कपूरथला - जालंधर-अमृतसर नेशनल हाईवे पर हादसे में 4 की मौत - हुमिरा फ्लाईओवर पर अज्ञात वाहन से टकराई इनोवा , दूसरे की हालत गंभीर https://t.co/KgrdMbCLbY
— R Bharat Plus News (@rbharatplus) January 19, 2023
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें