hyundai new car : हुंडई न्यू ग्रेंड आई10 नियोस का फेसलिफ्ट वर्जन भव्य कार्यक्रम में हुआ लाँच - देखें कि नई सुविधाओं के साथ नए अवतार में क्या नया है
श्रीगंगानगर : भारतीय ऑटोमोबाइल्स क्षेत्र की दूसरी बड़ी कार कम्पनी हुण्डई मोटर इण्डिया लि. द्वारा न्यू ग्रेंड आई10 नियोस के फेसलिफ्ट वर्जन को लाँच किया है। श्रीगंगानगर में चहल चौक स्थित पारस हुण्डई डीलरशिप पर आयोजित कार्यक्रम में चेयरमैन नरेश जैन तथा एमडी हर्ष जैन द्वारा इस मॉडल को लाँच किया गया। इसके साथ-साथ हनुमानगढ़ में सतीपुरा बाईपास स्थित पारस हुण्डई डीलरशिप पर हुए भव्य कार्यक्रम में न्यू ग्रेंड आई10 नियोस के फेसलिफ्ट वर्जन को लाँच किया गया है।
इस मौके पर पारस हुण्डई के जनरल मैनेजर विवेक श्रीवास्तव ने बताया कि हुंडई न्यू ग्रेंड आई10 नियोस को अत्याधुनिक डिजाईन और भारतीय परिवार की आवश्यकता के अनुरूप बनाया गया है, जो युवाओं सहित प्रत्येक वर्ग को बेहद पसंद आएगा। न्यू ग्रेंड आई10 नियोस पेट्रोल और सीएनजी दोनों ईंजन के विकल्प में उपलब्ध होगी, जिसका 1.2 लीटर पेट्रोल ईंधन विद 83 पीएस पावर तथा 1.2 लीटर सीएनजी ईंधन विद 69 पीएस पावर ईंजन बीएस-6 के मानक पर आधारित है। यह गाड़ी मैन्युअल एवं स्मार्ट एएमटी दोनों ही ट्रांसमिशन में उपलब्ध है। न्यू ग्रेंड आई10 नियोस की विशेषताओं के बारे में बताते हुए विवेक श्रीवास्तव ने कहा कि इस गाड़ी को नये लुक व फीचर्स के साथ लाँच किया गया है।
इसमें फ्रंट साईड में ग्लोसी ब्लेक रेडियेटर ग्रिल दी गई है। प्रोमिनेंट एण्ड रिफ्रेशड डीआरएल भी दिए गए हैं। बैक साईड में एलईडी लैम्प विद क्लेक्टिंग लाईट इसे भव्य रूप देते हैं। इसके साथ-साथ इस गाड़ी के अंदर क्रूज कंट्रोल सिस्टम, रियर सी-टाईप यूएसबी चार्जर, 20.25 सेमी. टच स्क्रीन इन्फोटेक सिस्टम, टीपीएमएस हाईलाईन एवं ग्रे कलर की सीटों का इंटीरियर सहित अनेक एडवांस फीचर्स दिए गए हैं, जो इस सेगमेंट में इसे विशेष बनाते हैं। इस गाड़ी में सेफ्टी का भी विशेष ध्यान रखा गया है, जिसमें 6 एयरबेग दिए गए हैं। इसके अलावा ईएससी वीएसएम, एचएसी दिया गया है, जो कार के ब्रेकिंग सिस्टम को बेहतर बनाता है। इस गाड़़ी को 6 आकर्षक रंगों में लाँच किया गया है। इसके अलावा इसमें डयूल टोन मॉडल भी कम्पनी द्वारा दिया गया है, जो ग्राहक के लिए एक शानदार ऑप्शन है। इन सुविधाओं के अतिरिक्त हुण्डई मोबिलिटी मैम्बरशिप तथा हुण्डई शील्ड ऑफ ट्रस्ट व हुण्डई एक्टेंडेंड वारंटी प्रोग्राम भी उपलब्ध है। इस अवसर पर आए तमाम गण्यमान्य व्यक्तियों ने इस कार की खूबियों को सराहा। हुंडई न्यू ग्रेंड आई10 नियोस के प्रति भारी उत्साह देखने को मिल रहा है। कार्यक्रम में मौजूद तमाम गण्यमान्य व्यक्तियों ने इस कार की खूबियों को सराहा। इस अवसर पर अनेक गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें