• Breaking News

    rajasthan news : श्रीगंगानगर - अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की संभाग स्तरीय बैठक 3 फरवरी को श्रीगंगानगर में होगी

    अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की संभाग स्तरीय बैठक 3 फरवरी को श्रीगंगानगर में होगी
    श्रीगंगानगर,31 जनवरी।अखिल भारतीय वैश्य महासम्मेलन की बीकानेर संभाग की बैठक 3 फरवरी को श्रीगंगानगर में होगी, जिसमें श्रीगंगानगर, बीकानेर,चूरू व हनुमानगढ़ जिलों के पदाधिकारी भाग लेंगे।संभागीय प्रभारी अजय सराफ ने बताया कि 3 फरवरी की दोपहर 3 बजे यह बैठक नई अनाज मंडी में दी गंगानगर ट्रेडर्स एसोसिएशन के सभागार में आरंभ होगी। इस में संभाग के चारों जिलों के जिलाध्यक्ष, महिला अध्यक्ष एवं युवा अध्यक्ष सहित 300, सदस्य भाग लेंगे। आगामी 26 फरवरी को जयपुर में आयोजित होने वाले वैश्य चैतना महाकुम्भ के बारे में बैठक में विस्तृत चर्चा होगी। वैश्य चेतना महाकुंभ में लगभग एक लाख लोगों के भाग लेने की संभावना है। उन्होंने बताया कि संभागीय बैठक में बीकानेर के ज़िलाध्यक्ष पवन कुमार मेहनोत ,हनुमानगढ़ के ज़िलाध्यक्ष ध्यानचंद अग्रवाल, चूरू के जिलाध्यक्ष रघुनाथ खेमका व श्रीगंगानगर के जिलाध्यक्ष विमल बिहाणी के नेतृत्व में सदस्य भाग लेंगे।महासम्मेलन के श्रीगंगानगर जिलाध्यक्ष विमल बिहाणी ने बताया कि संभागीय बैठक में राष्ट्रीय सचिव दुर्गा दत्त गोयल,प्रादेशिक अध्यक्ष बनवारीलाल सिंग़ल,महासचिव केशव गुप्ता, प्रादेशिक सचिव विपिन अग्रवाल,संभाग प्रभारी अजय सराफ सहित प्रदेश के कई पदाधिकारी भाग लेंगे। महासम्मेलन की श्रीगंगानगर जिला महिला इकाई की अध्यक्ष शैलजा चितलांगिया व युवा इकाई के अध्यक्ष अतुल साहूवाला के नेतृत्व में गठित टीम व सभी सदस्य शपथ लेंगे।संभागीय प्रभारी अजय सराफ ने समाज की मजबूती के इस कार्यक्रम में संभाग के चारों जिलों में वैश्य समाज के लोगों से बढ़ चढ़कर भाग लेने का आग्रह किया है।

    कोई टिप्पणी नहीं