Rajasthan news : श्रीगंगानगर - राजकीय विद्यालय का नाम परिवर्तन करने एवं खेल मैदान हेतू भूमि उपलब्ध करवाने की माँग की
श्रीगंगानगर : ग्राम पंचायत 3 ई छोटी सरपंच सुनीता सिगड़़ ने राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय चक 2 ई छोटी का नाम परिवर्तन कर राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय 3 ई छोटी करने तथा खेल मैदान हेतु भूमि उपलब्ध करवाने की माँग की है। सरपंच प्रतिनिधि वेदप्रकाश सिगड़ द्वारा आज इस आश्य का मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया।
वेदप्रकाश सिगड़ ने कहा कि राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, 2 ई छोटी राजस्व रकबा 3 ई छोटी में संचालित है, परन्तु इसका नामांकरण 2 ई छोटी 2 एमएल है, जबकि इस शाला में अध्ययनरत छात्र-छात्राएं चक 3 ई छोटी के हैं। ग्राम पंचायत 3 ई छोटी का गठन 2015 में हुआ था, पूर्व में ग्राम पंचायत 3 ई छोटी व 2 एमएल एक ही पंचायत थी। चक 2 ई छोटी ग्राम पंचायत 2 एमएल के अन्तर्गत है, लेकिन उक्त विद्यालय परिक्षेत्र 3 ई छोटी में स्थित होने के कारण पंचायत 2 एमएल इसमें किसी प्रकार का कोई योगदान नहीं दे सकती है। इस सम्बन्ध में विद्यालय विकास समिति एवं राजस्व पटवारी व जिला शिक्षा अधिकारी की अनुशंषा के अनुसार निदेशक शिक्षा विभाग बीकानेर को भी अवगत करवाया जा चुका है। यह विद्यालय राजस्व रिकार्ड के अनुसार चक 3 ई छोटी के मुरब्बा नं. 22 के किला नं. 1 में स्थित है।
राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, 2 ई छोटी में अध्ययनरत विद्यार्थियों की संख्या लगभग 500 है। सरपंच ग्राम पंचायत 3 ई छोटी के द्वारा विद्यालय राउमावि, 2 ई छोटी का नाम परिवर्तन कर राउमावि 3 ई छोटी करने हेतु 2015 से लगातार प्रयास किये जा रहे है, परन्तु आज तक कोई कार्यवाही नहीं हुई है। इससे विद्यालय विकास प्रभावित हो रहा है, जिससे क्षेत्रवासियों में आक्रोश व्याप्त है। इसलिये छात्र-छात्राओं के हित में उक्त विद्यालय का नाम परिवर्तित करके राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, 3 ई छोटी किया जाये।
सरपंच प्रतिनिधि वेदप्रकाश सिगड़ ने बताया कि इसके साथ-साथ यह भी माँग की गई है कि ग्राम पंचायत 3 ई छोटी में गली नं. 7 में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, 3 ई छोटी संचालित है। ये भूमि भी दानदाता स्व. श्री भागूराम चांवरिया ने दान दी थी, जिसका साईज 30 इन्टु 70 फुट है। यह एक आवसीय भूखण्ड है, जिसको नगर विकास न्यास सरकारी भूमि नहीं मानते हुए पट्टा जारी नहीं कर रहा है। विद्यालय में लगभग 450 विद्यार्थी अध्ययनरत है। चक 3 ई छोटी पटवार हल्का 2 एमएल श्रीगंगानगर खाता संख्या 35 नया 33 पुराना मुरब्बा नं 22 व 23 की कृषि भूमि का उपरोक्त क्षेत्र ग्राम पंचायत 3 ई छोटी का क्षेत्र है, जिसमें से खेल मैदान व विद्यालय भवन हेतू भूमि उपलब्ध करवाई जा सकती है। इसलिये क्षेत्र की सैंकड़ों बालिकाओं सहित विद्यार्थियों के हित में विद्यालय भवन व खेल मैदान हेतु भूमि उपलब्ध करवाई जाये। इस अवसर पर अमीलाल सिगड़, सुखदेव सोनी आदि क्षेत्रवासी उपस्थित थे
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें