Rajasthan news : गंगानगर - महान क्रान्तिकारी राष्ट्रभक्त नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयंती पर पुष्पांजलि अर्पित की गई
श्रीगंगानगर : नेताजी सुभाषचन्द्र बोस स्मारक समिति तथा सामाजिक एवं धार्मिक संस्थायें महासंघ के संयुक्त तत्वाधान में महान क्रान्तिकारी राष्ट्रभक्त नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की जयंती आज 23 जनवरी, सोमवार को श्रद्धापूर्वक मनाई गई। नेताजी सुभाषचन्द्र बोस जयंती के उपलक्ष्य में प्रात: 11.30 बजे नगर परिषद् स्थित नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की प्रतिमा पर समाजसेवी इन्द्रकुमार सरावगी, दंत विशेषज्ञ डॉ. गोविन्दकांत तथा रमेश सिंगल के नेतृत्व में समस्त पदाधिकारियों व सदस्यों द्वारा पुष्पांजलि अर्पित की गई।
कार्यक्रम संयोजक मनीराम सेतिया ने बताया कि इससे पहले समिति पदाधिकारियों एवं नगर परिषद् के कर्मचारियों ने स्वच्छता अभियान के अन्तर्गत नेताजी सुभाषचन्द्र बोस की प्रतिमा को स्वच्छ पानी से धोकर साफ किया तथा चौक परिसर की पूर्णतया साफ-सफाई की। तत्पश्चात् नेताजी सुभाषचन्द्र बोस को फूलमालायें पहनाकर श्रद्धापूर्वक पुष्प अर्पित किये गये।
इस मौके पर इन्द्रकुमार सरावगी, डॉ. गोविन्दकान्त, रमेश सिंगल, जगीरचंद फरमा, डॉ. ओ.पी. वैश, मदनलाल जोशी, डॉ. ओ.पी. गोयल व मनीराम सेतिया ने नेताजी सुभाषचन्द्र बोस के जीवन दर्शन पर विचार व्यक्त करते हुए कहा कि नेताजी बहुआयामी व्यक्तित्व के धनी थे, जिन्होंने आजाद हिन्द फौज संगठन गठित कर अंग्रेजी हुकुमत की जड़ों को हिलाकर रख दिया था। नेताजी महान क्रान्तिकारी थे, जिनके द्वारा स्थापित पैमानों को कभी भुलाया नहीं जा सकता। वे एक महान राष्ट्रवादी नेता थे, जिन्होंने ‘जय हिन्द’, ‘दिल्ली चलो’, ‘तुम मुझे खून दो मैं तुम्हें आजादी दूंगा’ आदि जोशीले नारों से देश में क्रान्ति ला दी थी। नेताजी ऐसे युगपुरुष थे, जिन्होंने आईसीएस उपाधि व नौकरी को तिलांजलि देकर राजनैतिक संग्राम में खुद को झोंक दिया था तथा पूरी उम्र देश सेवा में लगाकर स्वतंत्रता की अलख जगाई थी।
इस कार्यक्रम में एम.एल. जैन, पी.सी. गर्ग, मदनलाल अरोड़ा, एडवोकेट बलराज पब्बी, रजनीश नागपाल, धर्मेन्द्र भाटिया, इन्द्रजीत चौधरी, धर्मचंद बेदी सहित अनेकों समिति सदस्य तथा नगर परिषद् कर्मचारियों ने उपस्थित होकर सुभाषचन्द्र बोस के जीवन आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें