मानवता के सच्चे योद्धाओं ने चमकाया शहर का कोना-कोना , 18000 सेवादारों ने उठाया 400 ट्राली कचरा , भारत माता चौक व ताराचंद वाटिका के पास गुरु एमएसजी ने किया वर्चुअल शुभारंभ
श्रीगंगानगर : डेरा सच्चा सौदा के पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा मानव सेवा के लिए गठित सेवादारों की टीम ने आज श्रीगंगानगर सहित प्रदेश का कोना-कोना चमका डाला। श्रीगंगानगर शहर में सुबह 10 बजे चले अभियान के साथ ही शाम 4 बजे तक सेवादार शहर को साफ-सुथरा बनाने में जुटे रहे। एसएसबी रोड पर लगे बड़े-बड़े कचरे के ढेरों को उठाने का कार्य शाम 4 बजे के बाद भी किया गया। इस रोड पर लगे कचरे के ढ़ेर इतने बड़े थे कि एक ढ़ेर को उठाने के दौरान ही लगभग 7 ट्रालियां कचरे की निकल रही थी।
अभियान को सफल बनाने के लिए 18 हजार सेवादार सेवा कार्य में जुटे रहे। सफाई महा अभियान का शुभारम्भ भारत माता चौक व ताराचंद वाटिका पर वर्चुअल माध्यम से पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा किया गया। इस दौरान विधायक राजकुमार गौड़, सभापति करुणा चांडक, पूर्व प्रधान हरभगवान सिंह बराड़, भाजपा नेत्री विनीता आहूजा, प्रतिपक्ष नेता बबीता गौड, पूर्व आईजी गिरीश चावला, दी गंगानगर टे्रडर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष धर्मवीर डुडेजा, आम आदमी पार्टी के राजकुमार जोग, पवन गौड़, मूलचंद गेरा, डॉ. दर्शन आहुजा सहित विभिन्न पंचायतों के सरपंच, व्यापारी, भाजपा के विभिन्न प्रकोष्ठ के नेतागण उपस्थित रहे। प्रदेश में एक साथ चले इस सफाई महाभियान की शुरूआत पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने यूपी के शाह सतनाम जी आश्रम बरनावा से वर्चुअली स्वयं झाड़ू लगाकर और सफाई महा अभियान से सम्बन्धित स्लोगन लिखे गुब्बारे आसमान में छोडक़र किया।
सेवादार वेदप्रकाश रहेजा इन्सां ने बताया कि सफाई अभियान को लेकर डेरा श्रद्धालुओं में भारी जोश देखने को मिला और सेवादारों ने देखते ही देखते सफाई करके कुड़े-करकट की ढेरियां बना दी और बाद में स्थानीय प्रशासन के साथ मिलकर उन्हीं कुड़ा-करकट की ढ़ेरियों को ट्रेक्टर-ट्रालियों में डालकर डंपिग प्वाइंटों तक पहुंचाया गया। इसके अलावा बड़े-बड़े गटर, नालियों, सीवरेज में उतरकर व सार्वजनिक तथा सामुदायिक शौचालयों की सफाई कर उन्हें नीट एंड क्लीन किया। सेवादारों को सफाई करते देख शहरवासी दंग रह गए और सेवादारों की सेवा भावना के कायल हो गए। शहरवासियों ने साध-संगत की सफाई के प्रति जोश, जज्बे को देखकर कहीं उन्हें इंसानियत का मसीहा तो कही भगवान का दूत बताकर उनकी प्रशंसा की। सेवादारों ने सफाई के साथ-साथ लोगों को भविष्य में अपने आस-पास व अपने गांव-शहर व सम्भाग को साफ-सुथरा रखने के लिए जागरूक करते हुए शपथ पत्र भी भरवाए। सफाई के पश्चात् सार्वजनिक स्थानों की मूर्त ही बदली नजर आई।
मकसद एक जागरूक बनकर शहर को साफ-सुथरा बनाएं नागरिक
राजस्थान प्रदेश कमेटी के सेवादार गोकुल इन्सां ने बताया कि पूज्य गुरु जी द्वारा चलाए गए सफाई महा अभियान का एकमात्र मकसद जागरूकता का ही है। उन्होंने कहा कि पूज्य गुरुजी अक्सर फरमाते हैं कि जब विदेशी लोग हमारे देश को डर्टी कहते हैं तो बड़ा दुख लगता है। इसी तरह जब हमारे शहर को कोई गंदा कहे तो बड़ी पीड़ा होती है। सफाई महा अभियान का एकमात्र मकसद आम नागरिकों को जागरूक करना है कि वे जागरूक बनकर अपने आसपास के क्षेत्र को साफ सुथरा रखें।
सफाई के औजार साथ लेकर पहुंचे अनुयाई
साध-संगत सफाई के औजार जैसे झाड़ू, कस्सी, तसला, पल्ली, आरी, कुल्हाड़ी आदि अपने साथ लेकर आई। इतना ही नहीं साध-संगत अपने लिए लंगर-भोजन भी साथ लेकर पहुंची।
संतों का काम भले कार्यों के लिए प्रेरित करना
डॉ. संत गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां - सफाई अभियान की शुरुआत करते हुए पूज्य गुरुजी ने फरमाया कि अपना काम भला करना है। हमारे पीर, पैगम्बरों, संत-महापुरुषों ने लिखा है कि संत न छोड़े संतई चाहे लाखों मिले असंत। संतों का काम सेवा करना, समाज का भला करना और भला करने के लिए प्रेरित करना, सिर्फ और सिर्फ संतों का ये काम होता है। ना कि उसके बदले में कोई चढ़ावा लेना या किसी को कुछ बुरा कहना, ये काम नहीं। तो अपना काम हम करते ही जाएंगे। हमें बड़ी खुशी है कि हमारे देश के राजा और बाकी सभी सज्जन, प्रदेश के जितने भी मौजिज लोग हैं, सभी स्वच्छता को तवज्जों दे रहे हैं।
हम हमेशा इस काम के लिए तत्पर रहेंगे, आपके साथ सेवा में लगे रहेंगे। सभी लोग स्वच्छता के इस महायज्ञ में सहयोग दे रहे हैं, सभी को साधुवाद। चाहे वो हमारे पाक पवित्र वेद हैं। पवित्र गीता, रामायण हैं, पवित्र कुरान शरीफ है, पवित्र गुरबाणी है, श्री गुरुग्रंथ साहिब जी हैं, चाहे वो पवित्र बाइबल है, सभी धर्मों में वातावरण को स्वच्छ करने की बात कही गई है। तो आज हम उन सभी गाँव, तहसील, कस्बे और शहरवासियों से आह्वान करते हैं कि आप भी इस महायज्ञ में अपना पूर्ण सहयोग करें। देश को स्वच्छ बनाना है, बेटियों को पढ़ाना है, बेटियों को आगे बढ़ाना है, दिन-रात हम भी सालों से इस कार्य पर लगे हुए हैं। बड़ी खुशी है कि आज पूरे देश में क्रांति आ रही है और आए भी क्यों ना, सारे मौजिज सज्जन, सभी मुख्य लोग इस बारे में कदम उठाएंगे तो यकीनन जरूर होगा। आज हर गाँव से सरपंच, पंच साहिबान और शहरों के मेयर साहिबान हैं या जितने भी ऑफिसर साहिबान हैं, उन्होंने भी पूरा-पूरा साथ दिया है, बड़ा अच्छा लग रहा है कि हर शख्स इस महायज्ञ में आहुति डाल रहा है।
समाज को जागरूक करने में महती भूमिका निभाएगा अभियान
विधायक राजकुमार गौड़ ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे सफाई महा अभियान की वे दिल से प्रशंसा करते हैं। आम नागरिकों से भी अपील करते हैं कि वह इस अभियान में सेवा कर रहे सेवादारों से सीख लेते हुए सफाई के प्रति जागरूक हो। अगर शहर साफ-सुथरा होगा तो शहर न केवल सुंदर दिखेगा बल्कि संपदा भी नजर आएगी। उन्होंने डॉक्टर एमएसजी से नशा मुक्ति मुहिम को तेज करने के साथ-साथ नशे के कारोबार से जुड़े लोगों को अन्य कामों के लिए प्रेरित करने की अपील भी की।
अभियान सार्थक एवं नशा मुक्ति के लिए भी अभियान चलाने की अपील
सभापति करूंणा चांडक ने डेरा सच्चा सौदा के द्वारा चलाए गए सफाई महा अभियान की प्रशंसा करते हुए इसे सार्थक बताया है। उन्होंने कहा कि नगर परिषद का पूरा अमला सेवादारों के साथ शहर को साफ-सुथरा बनाने में जुटा हुआ है। उन्होंने शहरवासियों से भी अभियान से सीख लेकर अपने घर के आसपास के क्षेत्र को साफ-सुथरा रखने की अपील की। श्रीमती चांडक ने डॉक्टर एमएसजी से बातचीत करते हुए शहर में सफाई अभियान की तरह नशा मुक्ति का भी एक अभियान चलाने की अपील की। उन्होंने कहा कि क्षेत्र में नशे से ग्रसित लोगों की संख्या बहुत अधिक है ऐसे में अगर आप नशा मुक्ति का ही कोई अभियान चला दें तो नशा मुक्त समाज की कल्पना की जा सकती है।
सफाई से खत्म होती हैं बीमारियां आती है सम्पन्नता
भाजपा नेत्री विनीता आहुजा ने कहा कि डेरा सच्चा सौदा के सफाई अभियान से प्रेरणा लेनी चाहिए। वे स्वयं डेरा सच्चा सौदा के कार्यों के साथ काफी समय से जुड़ी हुई है। शहर साफ-सुथरा बनाने में सेवादार लगे हैं। शहर साफ होगा तो बीमारियां तो खत्म होंगी ही होंगी, बल्कि आम नागरिकों के जीवन में सम्पन्नता भी आएगी। अभियान का मकसद सफाई के साथ-साथ लोगों को प्रेरित करना भी है।
राजस्थान स्वच्छ हो रहा है गुरुजी को साधुवाद
प्रतिपक्ष नेता बबीता गौड़ ने कहा कि डॉक्टर एमएसजी द्वारा चलाए जा रहे सफाई महा अभियान की जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है। सेवादारों की सेवा को देखते हुए इसे शब्दों में व्याख्या करना असम्भव सा लगता है। लोग सफाई से प्रेरित हो, ताकि इनके अभियान की सार्थकता सिद्ध हो सके। सतगुरुजी का धन्यवाद कर सकती हूं और उन्हें साधुवाद कह सकती हूं।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें