• Breaking News

    श्रीगंगानगर: एमरा राजस्थान द्वारा भव्य कार्यक्रम में ‘इन्ट्रोस्पेक्ट-2023’ सफलतापूर्वक सम्पन्न - एमरा द्वारा मोबाईल व्यापार में आ रही समस्याओं के समाधान के लिए मंथन किया गया




    श्रीगंगानगर: एमरा राजस्थान द्वारा मोबाईल व्यवसाय को नई ऊंचाईयों पर पहुंचाने के लिए ‘इन्ट्रोस्पेक्ट-2023’ का आयोजन किया गया। प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप अनेजा ने बताया कि जयपुर जोन के लीडर सुनील मोदी, कंवर सिंह तंवर एवं उनकी टीम द्वारा जयपुर स्थित स्टेट इंस्टीटयूट ऑफ एग्रीकल्चर मैनेजमेंट में आयोजित शानदार कार्यक्रम सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ। इसमें राजस्थान के सभी जिलों से लगभग 100 लीडर्स शामिल हुए।






    इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि एमरा इण्डिया के संस्थापक एवं राष्ट्रीय चेयरमैन कैलाश लखयानी एवं राष्ट्रीय सह सचिव नवनीत पाठक थे। मीटिंग की अध्यक्षता एमरा राजस्थान के अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने की। कार्यक्रम की शुरूआत माँ सरस्वती के समक्ष प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप अनेजा, जोन लीडर्स सुनील मोदी, कंवर सिंह, संजय ईसरानी, राकेश भगनानी, विमल परियानी, अमित डंग द्वारा दीप प्रज्ज्वलित कर की गई। प्रदेश महामंत्री हरनाम सिंह द्वारा स्वागतीय उदबोधन में एमरा का परिचय देते हुए सबका स्वागत किया गया तथ आगामी गतिविधियों व कार्यक्रमों की जानकारी दी गई। इस मौके पर  मोबाईल व्यापार में आ रही विभिन्न प्रकार की समस्याओं यथा- मोबाईल कम्पनियों द्वारा ऑफलाईन स्टोर के साथ किए जा रहे भेदभाव, फाइनेंस कम्पनियों द्वारा विभिन्न प्रकार के वसूले जा रहे चार्ज, स्टॉक सप्लाई अनियमितता, प्रीएक्टिवेशन प्रेशर, क्रेडिट नोट व जीएसटी में आ रही समस्याओं आदि मुद्दों पर विस्तारपूर्वक चर्चा की गई तथा इनके समाधान के लिए गम्भीरतापूर्वक मंथन किया गया।









    राष्ट्रीय संस्थापक व चेयरमैन कैलाश लखयानी व राष्ट्रीय सह सचिव नवनीत पाठक ने मोबाईल रिटेलरों की आ रही विभिन्न समस्याओं के बारे में बताया तथा कहा कि एमरा नैशनल टीम की जानकारी में आने पर सक्षम स्तर पर प्रभावी कार्यवाही करके निराकरण किया गया तथा रिटेलरों को राहत प्रदान की गई। नैशनल टीम द्वारा समय-समय पर मोबाईल कम्पनियों व सरकार के प्रतिनिधियों से मिलकर एवं वर्चुअल रूप से मीटिंग में मोबाईल रिटेलरों की विभिन्न समस्याओं के समाधान के लिए रखा जाता है तथा ठोस व प्रभावी कार्यवाही करवाई जा रही है। इसके साथ-साथ यह भी निर्णय लिया गया कि प्रत्येक तीन माह में त्रैमासिक मीटिंग आयोजित की जाएगी तथा प्रत्येक पखवाड़े (15 दिन में एक बार) राज्य टीम द्वारा जिले की टीमों के साथ वर्चुअल मीटिंग की जाएगी। 

    आगामी त्रैमासिक मीटिंग 28 मई, रविवार को उदयपुर में आयोजित करने का निर्णय लिया गया।


    प्रदेशाध्यक्ष सुनील गुप्ता ने उपस्थित लीडर्स को जिला मुख्यालय सहित प्रत्येक शहर-कस्बे में मोबाईल व्यवसाय से जुड़े दुकानदारों को संगठन से जोडऩे के लिए प्रेरित किया, ताकि संगठन और अधिक मजबूत बन सके। इस अवसर पर पूरे राजस्थान से टीम लीडर्स ने मौजूद रहकर महत्वपूर्ण सुझाव दिए तथा समस्याऐं रखी, जिसके निराकरण के लिए राष्ट्रीय व राज्य स्तर पर उचित कार्यवाही करने की घोषणा की गई। श्रीगंगानगर से इस सम्मेलन में प्रदेश उपाध्यक्ष संदीप अनेजा के नेतृत्व में एमरा श्रीगंगानगर सचिव नवरंग वर्मा, सहसचिव रवि कुक्कड़ एवं बीकानेर जोन से अमित डंग शामिल हुए।

     




    इस न्यूज़ की और पिक्चर देखने के लिए यहां क्लिक करें





    कोई टिप्पणी नहीं