• Breaking News

    तीन दिवसीय आत्मबल विकास शिविर 24 फरवरी से , प्रोफेसर अरोड़ा आएंगे ,श्रीगंगानगर में पहली बार होगा परिवार के मार्गदर्शन से जुड़ा बड़ा कार्यक्रम

    तीन दिवसीय आत्मबल विकास शिविर 24 फरवरी से , प्रोफेसर अरोड़ा आएंगे ,श्रीगंगानगर में पहली बार होगा परिवार के मार्गदर्शन से जुड़ा बड़ा कार्यक्रम









    श्रीगंगानगर : उच्चजीवन प्रशिक्षण संस्थान (रुडक़ी) द्वारा सत्यधर्म बोध मिशन के तत्वावधान में आत्मबल विकास शिविर का आयोजन श्रीगंगानगर में किया जाएगा। पुरानी आबादी मोहरसिंह चौक के नजदीक स्थित श्रीनाथ कुंज धर्मशाला में 24 फरवरी से 26 फरवरी, 2023 तक होने वाले इस शिविर में सम्बन्धों/रिश्तों का मेल, बच्चों की परवरिश की समझ, स्थाई खुशी का राज़ के दृष्टिगत ‘मैं और मेरा परिवार’ की थीम पर मार्गदर्शन मिलेगा। ग्रीन वेलफेयर सोसायटी ग्रीन इंडिया के संयोजन में यह कार्यक्रम चरणबद्ध तरीके से होगा





    ग्रीन इंडिया के अध्यक्ष शंकर सलूजा ने बताया कि इस आत्मबल शिविर के मुख्य वक्ता आईआईटी रुडक़ी के प्रोफेसर नवनीत अरोड़ा होंगे। श्रीगंगानगर में पहली बार ऐसा शिविर होने जा रहा है। उन्होंने बताया कि 24 फरवरी, शुक्रवार को सांय 5 से 6.30 बजे तक ‘जीने की तैयारी’, 25 फरवरी, शनिवार को प्रात: 10 बजे से 11.30 बजे तक ‘सम्बन्धों का संसार’, दोपहर 1 बजे से 4.30 बजे तक जीवन विज्ञान वर्कशॉप व सांय 5 बजे से 6.30 बजे तक ‘हमारा मार्गदर्शक कौन’ तथा 26 फरवरी, रविवार को प्रात: 10 बजे से 11.30 बजे तक ‘मैं और मेरा परिवार’ के संदर्भ में शिविर लगेगा। 


    ad


    यह सभी आयोजन पुरानी आबादी मोहरसिंह चौक के नजदीक स्थित श्रीनाथ कुंज धर्मशाला में होंगे। शंकर सलूजा ने बताया कि 26 फरवरी, रविवार को सांय 4 बजे गांव कालियां में अमृत सरोवर के पास पौधारोपण होगा। उच्चजीवन प्रशिक्षण संस्थान, रुडक़ी के महासचिव राजेश रमानी श्रीगंगानगर पहुंच चुके हैं। उनकी निगरानी में तमाम व्यवस्थाएं की जा रही हैं। उन्होंने समस्त जिलेवासियों से इन कार्यक्रमों में अधिकाधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया है।


    =======================================================



    कोई टिप्पणी नहीं