• Breaking News

    साईंस फेयर एवं आर्ट सर्कस 28 फरवरी को- विभिन्न प्रतियोगिताओं का होगा आयोजन

    श्रीगंगानगर: विज्ञान एवं कला वर्ग की छात्राओं की प्रतिभा को निखारने के लिए साईंस फेयर एवं आर्ट सर्कस का आयोजन किया गया है


    श्रीगंगानगर: विज्ञान एवं कला वर्ग की छात्राओं की प्रतिभा को निखारने के लिए साईंस फेयर एवं आर्ट सर्कस का आयोजन किया गया है। श्री आत्मवल्लभ जैन कन्या महाविद्यालय में 28 फरवरी, मंगलवार को प्रात: 10 बजे होने वाले साईंस फेयर एवं आर्ट सर्कस कार्यक्रम में छात्राओं द्वारा विज्ञान के अनेक मॉडल प्रदर्शित किए जाएंगे। 


    इस मौके पर छात्राओं के लिए पेंटिंग कम्पीटिशन, पेपर क्राफ्ट कम्पीटिशन, मेहंदी कम्पीटिशन, नेल आर्ट कम्पीटिशन, क्ले माडयूलिंग आदि प्रतियोगिताएं भी होगी, जिसमें छात्राओं द्वारा प्रतिभा का प्रदर्शन किया जाएगा। महाविद्यालय निदेशक डॉ. संजय अरोड़ा ने बताया कि इस कार्यक्रम को लेकर छात्राओं में भारी उत्साह देखने को मिल रहा है तथा कार्यक्रम की समस्त तैयारियां पूर्ण हो गई है। उन्होंने महाविद्यालय छात्राओं से 28 फरवरी, मंगलवार को प्रात: 10 बजे श्री आत्मवल्लभ जैन कन्या महाविद्यालय में आयोजित साईंस फेयर एवं आर्ट सर्कस कार्यक्रम में अधिकाधिक संख्या में शामिल होने का आह्वान किया है। 




    कोई टिप्पणी नहीं