• Breaking News

    श्री अरोडवंश का 4 करोड़ की लागत से बनने वाले भवन का भूमि पूजन 22 को




    श्रीगंगानगर - श्री अरोडवंश भवन का भूमि पूजन कल बुधवार प्रातः 9:11 बजे होने जा रहा है। श्री सनातन धर्म अरोडवंश सभा (ट्रस्ट)के प्रधानअंकुर मिगलानी ने बताया कि बीरबल चौक के समीप श्री राम दरबार मंदिर(अरोडवंश मंदिर) के साथ पुराने अरोडवंश सीनियर सेकेंडरी स्कूल भवन को डिस्मेंटल कर इस जगह पर अति आधुनिक सुविधाओं से परिपूर्ण और भव्य श्री अरोडवंश वंश भवन का निर्माण किया जा रहा है। इसके लिए लोग बढ़-चढ़कर सहयोग दे रहे हैं।



    कल बुधवार प्रातः 9:11 बजे नींव एवं भूमि पूजन  प्राचीन शिवालय के महंत कैलाशनाथ अयोध्या से आ रहे आशुतोष महाराज द्वारा विधि विधानपूर्वक तथा मंत्रोच्चारण के बीच किया जाएगा। इस मौके पर समाज के गणमान्य नागरिक उपस्थित रहेंगे। ट्रस्ट के सचिव नीरज चावला सीए ने बतायाकि इस भवन के निर्माण पर लगभग चार करोड़ की लागत आएगी। 


    ad


    इसके भूतल में पार्किंग बनाई जाएगी। प्रथम और द्वितीय मंजिल पर लेट-बाथ अटैच्ड 21 कमरे बनाए जाएंगे।प्रथम तल पर लगभग 350 व्यक्तियों की क्षमता का बैंकट हॉल और लगभग 70 व्यक्तियों की क्षमता का एक मीटिंग हॉल भी बनेगा। श्री राम दरबार मंदिर के ऊपर वाले हाल को वेल फर्निश्ड  कर प्रथम तल से जोड़ा जाएगा। इसहॉल में भोजन की व्यवस्था की जा सकेगी। इसके साथ किचन भी बनेगा। भवन में लिफ्ट भी लगाई जाएगी। प्रधान अंकुर मिगलानी ने बताया कि इस भवन के निर्माण में समाज के लोग बढ़-चढ़कर सहयोग दे रहे हैं। 

    ad



    अगले 18 महीने में निर्माण कार्य पूरा करने का लक्ष्य रखा गया है। इस भवन के बन जाने से लोगों को शहर के बीचो बीच अपने हर तरह के कार्यक्रम करने के लिए एक उपयुक्त सुविधा हो जाएगी। उन्होंने कल के आयोजन में अधिक से अधिक लोगोंइसे पहुंचने का आह्वान किया है।



    कोई टिप्पणी नहीं