• Breaking News

    चारधाम यात्रा अपडेट : भोले बाबा चारों धामों की यात्रा के पंजीकरण शुरू , तीन दिन में चारधाम यात्रा के 84 हजार पंजीयन, इस दिन से शुरू होगा यमुनोत्री-गंगोत्री के लिए पंजीयन



    उत्तराखंड में चार धाम यात्रा शुरू होने वाली है यात्रा करने वाले  श्रद्धालु अपना पंजीकरण करवा सकते हैं। पर्यटन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पिछले साल चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सरकार ने इस साल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और टोकन व्यवस्था को अनिवार्य कर दिया है इस बार उत्तराखंड सरकार  मैं श्रद्धालुओं के लिए पंजीकरण करवाने के लिए तारीख की घोषणा पहले से ही कर दी गई है इस यात्रा में यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के लिए पंजीकरण 20 मार्च के बाद शुरू हो सकता है। नवरात्रों के दौरान मंदिर समितियों द्वारा गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खोलने की तिथि की घोषणा की जाएगी इसके बाद ही पर्यटन विभाग दोनों धामों के लिए रजिस्ट्रेशन शुरू करेगा।


                                                   

    पर्यटन विभाग के अधिकारियों का कहना है कि पिछले साल चारधाम यात्रा में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ को देखते हुए सरकार ने इस साल ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन और टोकन व्यवस्था को अनिवार्य कर दिया है जिसके तहत ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन के लिए एक पोर्टल शुरू किया गया है लेकिन अभी इस पर सिर्फ बद्रीनाथ और केदारनाथ धाम के लिए ही रजिस्ट्रेशन कराया जा सकता है पोर्टल पर गंगोत्री और यमुनोत्री धाम का विकल्प उपलब्ध नहीं होने से श्रद्धालुओं में अफरातफरी का माहौल रहा जिला पर्यटन विकास अधिकारी राहुल चौबे का कहना है कि परंपरा के अनुसार अक्षय तृतीया के दिन दोनों धामों के कपाट खोले जाने हैं. लेकिन इसका मुहूर्त घोषित नहीं किया गया है जैसे ही दोनों धामों के कपाट खुलने का समय तय होगा उसी के अनुसार ऑनलाइन रजिस्ट्रेशन भी शुरू कर दिया जाएगा।



    84 हजार से ज्यादा रजिस्ट्रेशन बदरी-केदार के लिए 

    तीन दिनों में केदारनाथ और बदरीनाथ धाम के लिए चौरासी हजार से अधिक तीर्थयात्रियों ने पंजीकरण कराया है गुरुवार को करीब 20 हजार लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराया है अब तक केदारनाथ के लिए (46225) छियालीस हज़ार दो सौ पच्चीस और बदरीनाथ के लिए ( 37841 ) सैंतीस हज़ार आठ सौ इकतालीस रजिस्ट्रेशन हो चुके हैं पर्यटन उप निदेशक योगेंद्र गंगवार ने कहा कि यमुनोत्री और गंगोत्री धाम के कपाट खुलने की तिथि की घोषणा के बाद पंजीकरण की प्रक्रिया शुरू की जाएगी






    चारधाम के कपाट अप्रैल से खुलेंगे

    इस बार चारधाम यात्रा 22 अप्रैल से शुरू होगी केदारनाथ धाम के कपाट 25 अप्रैल, बद्रीनाथ 27 अप्रैल को खुलेंगे जबकि परंपरा के अनुसार 22 अप्रैल को अक्षय तृतीया के दिन गंगोत्री और यमुनोत्री धाम के कपाट खुलेंगे।



    यात्रा के लिए पंजीकरण चार तरह से करें 

    इस बार चारधाम यात्रा पर आने वाले तीर्थयात्रियों के लिए चार तरह के रजिस्ट्रेशन की व्यवस्था की गई है जिसमें ऑनलाइन पंजीकरण , एप के जरिए रजिस्ट्रेशन ऑन कॉल पंजीकरण और व्हाट्सएप के जरिए पंजीकरण कराया जा सकता है ऑनलाइन पंजीकरण आज से शुरू हो गए हैं पर्यटन विभाग का पोर्टल सुबह सात बजे खुल जाएगा। चार धाम यात्रा पर जाने वाले तीर्थयात्री पर्यटन विभाग की वेबसाइट www.registrationandtouristcare.uk.gov.in या व्हाट्सएप नंबर +918394833833 या टोल फ्री नंबर 1364 के माध्यम से भी पंजीकरण करा सकते हैं।



    👉 यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करें👈







                                            

      

    अपनी न्यूज़ देखने के लिए R. भारत के फेसबुक पेज को फॉलो करे

    Follow R Bharat's Facebook page to see your news

    Click this…..https://www.facebook.com/100090260374637




    कोई टिप्पणी नहीं