• Breaking News

    श्रीगंगानगर सिंधी युवा संगठन के 8वें स्थापना दिवस पर परिंदा विहार में पक्षी-दाना की सवामणी की गई


    श्रीगंगानगर: सिंधी युवा संगठन का 8वां स्थापना दिवस सेवा कार्य करते हुए हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। सदस्य तनोज जैसानी ने बताया कि 8वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सेवा कार्यों के तहत सुखाडिय़ा सर्किल स्थित श्रीगौशाला परिसर में नवनिर्मित परिंदा विहार में पक्षियों के लिए सिंधी युवा संगठन द्वारा पक्षी-दाना की सवामणी की गई। इस मौके पर गोभक्त व सेवादार राजेन्द्र सिंघल ने जानकारी दी कि परिंदा विहार में आने वाले हजारों परिंदों के लिए प्रतिदिन लगभग 8 क्विंटल बाजरी के दाने की आवश्यकता होती है। 


    सिंधी युवा संगठन का 8वां स्थापना दिवस सेवा कार्य करते हुए हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। सदस्य तनोज जैसानी ने बताया कि 8वें स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में सेवा कार्यों के तहत सुखाडिय़ा सर्किल स्थित श्रीगौशाला परिसर में नवनिर्मित परिंदा विहार में पक्षियों के लिए सिंधी युवा संगठन द्वारा पक्षी-दाना की सवामणी की गई। 

    सदस्य सोनू लालवानी ने सिंधी युवा संगठन द्वारा समय-समय पर आयोजित सामाजिक सरोकारों में बारे में विस्तारपूर्वक बताया तथा राष्ट्र एवं समाज के सर्वांगीण उत्थान के लिए समर्पित भाव से कार्य करने की प्रतिबद्धता व्यक्त की। इस अवसर पर राजेश नोरानी, ललित सेवकानी, सुरेश मुलवानी, रचित रामचंदानी, कुमार जियानी, कौशल गैहानी, राजेश गैहानी, रोहित गंगवानी, जयंत खत्री, ओम लखवानी, हेमन्त बजाज, करन मोत्यांनी, दीनू जैसानी, तनोज जैसानी, नरेश जी (नंदू) तथा बाल समूह में धीर, दुर्जय, मनन, जैविका व रिद्धिमा सहित सिंधी युवा संगठन सदस्य उपस्थित थे।


    कोई टिप्पणी नहीं