राजस्थान समाचार : श्रीगंगानगर - अमृतकाल का पहला बजट विकसित भारत के विराट संकल्प को पूरा करने के लिए एक मजबूत नींव का निर्माण करेगा , ओमप्रकाश गंगानगर
अमृतकाल का पहला बजट विकसित भारत के विराट संकल्प को पूरा करने के लिए एक मजबूत नींव का निर्माण करेगा , ओमप्रकाश गंगानगर
श्रीगंगानगर : केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा प्रस्तुत केन्द्रीय बजट को ऐतिहासिक बताते हुए राजस्थान कच्चा आढ़तिया संघ पूर्व प्रदेश महामंत्री तथा भाजपा नगर मण्डल पूर्वी क्षेत्र महामंत्री ओमप्रकाश गंगानगर ने कहा कि अमृतकाल का पहला बजट विकसित भारत के विराट संकल्प को पूरा करने के लिए एक मजबूत नींव का निर्माण करेगा। ये बजट वंचितों को वरियता देता है तथा गांव, गरीब, किसान, मध्यम वर्ग सभी के सपनों को पूरा करेगा। इस बजट में महिलाओं, युवाओं तथा किसान के हित में कई बड़े कदम उठाए गए हैं। इस बजट में पहली बार अनेक प्रोत्साहन योजना की घोषणा की गई है। इसके साथ-साथ ट्रेनिंग, टेक्नोलॉजी, क्रेडिट तथा मार्केट सपोर्ट की व्यवस्था की गई है।
ओमप्रकाश गंगानगर ने कहा कि 7 लाख तक की आय पर कोई इनकम टैक्स नहीं लगने से मध्यम वर्ग को बड़ी राहत मिली है। यह बजट सहकारिता को ग्रामीण अर्थव्यवस्था के विकास की धुरी बनाएगा। सरकार ने को-ऑपरेटिव सेक्टर में दुनिया की सबसे बड़ी अन्न भंडारण योजना बनाई है। बजट में नये प्राईमरी को-ऑपरेटिव बनाने की एक महत्वकांक्षी योजना का भी ऐलान हुआ है।
उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 की तुलना में इंफ्रास्ट्रक्चर में निवेश पर 400 प्रतिशत से ज्यादा की वृद्धि की गई है। इस बार इंफ्रास्ट्रक्चर पर 10 लाख करोड़ रुपये का अभूतपूर्व निवेश होगा। यह निवेश युवाओं के लिए रोजगार और एक बड़ी आबादी के लिए आय के नए अवसर पैदा करेगा, जिससे राष्ट्र के प्रत्येक नागरिक का सर्वांगीण उत्थान होगा।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें