• Breaking News

    डिस्ट्रिक लेवल अबेकस एंड वैदिक मेथ नि:शुल्क प्रतियोगिता के पुरस्कार वितरण में बंटे सैंकड़ों पुरस्कार



    श्रीगंगानगर, 27 फरवरी 2023: श्रीगंगानगर शहर में पहली बार अबेकस एंड वैदिक मैथ प्रतियोगिता का आयोजन जिला स्तर पर किया गया। इस प्रतियोगिता में सर्वप्रथम विद्यालय स्तर पर प्रतियोगिता का आयोजन किया गया, जहां से विजेताओं की कैटेगरी अनुसार प्रतियोगिता आयोजित की गई। तत्पश्चात् विद्यार्थियों की परफॉरमेंस के आधार पर पुरस्कार वितरित किए गए।

    कार्यक्रम आयोजक भूपेंद्र लावा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में स्कूल स्तर एवं कैटेगरी स्तर पर परफोरमेंस के आधार पर विजेताओं को पुरस्कृत करने के लिए गगन पथ स्थित पैलेस में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जेल अधीक्षक डॉ. अभिषेक शर्मा, विशिष्ट अतिथि पीसीसी सदस्य विकास गौड़ एवं समाजसेवी संजय मुंदड़ा थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री आत्मवल्लभ जैन शिक्षा न्यास के सचिव नरेश चंद्र जैन ने की। लगभग 2 घंटे चले इस कार्यक्रम में टॉम एंड जेरी पाठशाला, रॉकविल कान्वेंट स्कूल, श्री आत्मवल्लभ जैन सीनियर सेकेंडरी स्कूल के बच्चों के द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक प्रस्तुतियां दी गई।

    कार्यक्रमका संचालन करते हुए सुमेश शर्मा ने बताया कि पूर्णत: नि:शुल्क इस कार्यक्रम का उद्देश्य बच्चों में गणित के प्रति भय को समाप्त करते हुए छुपी प्रतिभाओं को आगे लाना था। कार्यक्रम को सम्बोधित करते हुए अभिषेक शर्मा ने कहा कि इस तरीके के आयोजन से बच्चों में मेंटल एबिलिटी का विकास होता है। अपने सम्बोधन में विकास गौड़ ने कहा कि बच्चों को इतना बड़ा मंच उपलब्ध कराना अपने आप में काबिले तारीफ है। उन्होंने बच्चों को शिक्षा के साथ-साथ इस तरीके की एक्टिविटी में भी उत्साहपूर्वक भाग लेने के लिए प्रेरित किया। संजय मूंदड़ा ने आयोजकों को साधुवाद देते हुए कहा कि इस आयोजन के प्रारंभ से ही मुझे इसके विषय में जानने का अवसर मिला था। इस आयोजन के पोस्टर विमोचन काभी मैं साक्षी बना था। उन्होंने बच्चों के द्वारा मंच पर दी शानदार प्रस्तुतियों की भरपूर सराहना की।

    नरेशचंद्र जैन ने अपने सम्बोधन में भूपेंद्र सर के द्वारा श्री आत्मवल्लभ जैन स्कूल में चल रही केंपस क्लासेज की जानकारी दी। उन्होंने बताया कि बिना किसी आर्थिक लाभ की मंसा रखकर, इस तरह के आयोजन करना ही अपने आप में बहुत बड़ी बात है। उन्होंने सभी विजेताओं को बधाई देते हुए अगले वर्ष आयोजित होने वाले कार्यक्रम में भी बढ़-चढक़र हिस्सा लेने पर बल दिया। मुकेश सेठी के द्वारा विजेताओं के नामों की घोषणा की गई। अतिथियों द्वारा सभी विजेताओं को प्रमाण पत्र मेडल व ट्रॉफी प्रदान कर सम्मानित किया गया।

    कार्यक्रम में मौजूद रहे गण्यमान्य व्यक्ति व अभिभावक :- इस अवसर पर सेवानिवृत्त सहायक प्रशासनिक अधिकारी जगन लाल लावा, समाजसेवी राजकुमार बाघला, अमर पैलेस संचालक भरत जोग, पाठशाला किड्स निदेशक रुपीना अरोड़ा शर्मा, मदर प्राइड स्कूल की निदेशक सुनैयना टंडन, टॉम एंड जेरी पाठशाला स्कूल की प्राचार्य अनु शर्मा, निदेशक आलोक शर्मा, श्री आत्मवल्लभ जैन पब्लिक स्कूल की प्राचार्य ममता अरोड़ा, कॉर्डिनेटर मुकेश सेठी, सरस्वती पब्लिक सीनियर सेकेंडरी स्कूल की प्राचार्य अमनदीप मिगलानी, सेक्रेट हार्ट कॉन्वेंट स्कूल की प्रतिनिधि अमनदीप, नोबल एकेडमी कालिया के निदेशक रामकुमार रोज, लिटिल बून्स स्कूल निदेशक हरीश बलाना, किड्स केम्प स्कूल के निदेशक अजय गोदारा, विद्यार्थी शिक्षा सहयोग समिति प्राचार्य डॉ. रामप्रकाश शर्मा, बिहाणी चिल्ड्रन एकेडमी प्रतिनिधि मोनिका, सुपर दिमाग ओर्गाना ईजसन चेयरमैन आशीष जैन, भारती बीएड कॉलेज व्याख्याता भावना शर्मा सहित अनेकों स्कूलों के विद्यार्थी, स्टाफ, अभिभावक एवं गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।

    ग्रांड प्राइज विनर विजेता विद्यार्थियों को दिए गए शानदार पुरस्कार :- चैम्पियन ऑफ द चैंपियन व प्रथम पुरस्कार में ट्राफी गोल्ड मेडल साईकिल के विजेता हिमांशु सचदेवा जैन पब्लिक स्कूल रहे। द्वितीय पुरस्कार ट्रॉफी गोल्ड मेडल स्मार्ट वॉच विजेता गौरवी ग्रेवाल सेक्रेट हार्ट कॉन्वेंट स्कूल रही। इसी प्रकार तृतीय पुरस्कार ट्रॉफी मेडल स्कूल बैग विजेता कीर्ति जैन बिड़ला पब्लिक स्कूल व वनिसा जैन बिड़ला पब्लिक स्कूल रही।








    click now ..👆


    अपनी न्यूज़ देखने के लिए R. भारत के फेसबुक पेज को फॉलो करे 

    Follow R Bharat Facebook page to see your news  

    Click this…..


    कोई टिप्पणी नहीं