• Breaking News

    नवनिर्मित ‘रामनगर द्वार’ का नाम ‘रामनगर स्व. प्रो. केदार स्मृति द्वार’ करने की माँग - सामाजिक एकता मंच ने नगर परिषद सभापति को सौंपा ज्ञापन

    नवनिर्मित ‘रामनगर द्वार’ का नाम ‘रामनगर स्व. प्रो. केदार स्मृति द्वार’ करने की माँग - सामाजिक एकता मंच ने नगर परिषद सभापति को सौंपा ज्ञापन


    श्रीगंगानगर: सामाजिक एकता मंच के शिष्टमण्डल ने नगर परिषद सभापति करूणा चांडक को ज्ञापन सौंपकर पुरानी आबादी कोडा चौक पर बने रहे नवनिर्मित‘रामनगर द्वार’ का नाम ‘रामनगर स्व. प्रो. केदार स्मृति द्वार’ करने की माँग की है शिष्टमण्डल में महावीर गुप्ता,नीरज गंगानगर (सुपौत्र स्वर्गीय प्रो. केदारनाथ शर्मा, भूतपूर्व गृहमंत्री राजस्थान) मनोज कपिल, मोहनलाल गुप्ता, लक्ष्मणजी, महेशजी, सोनीजी, रवि डागला, उमेश गोयल आदि शामिल थे।


    ad

    कार्यक्रम प्रभारी नीरज गंगानगर ने कहा कि प्रो. केदारनाथ शर्मा ने अपना सारा जीवन जनता की सेवा में समर्पित कर दिया, वे लगातार छ: बार विधायक रहे व राजस्थान के गृहमंत्री पद को सुशोभित किया। लेकिन उनमें ना पद का अंहकार था एवं ना ही कोई लोभ-लालच था सबके काम आने की भावना वाला बिल्कुल सादा जीवन था पूर्व गृहमंत्री प्रो. केदारनाथ शर्मा ने आजीवन गरीबों एवं प्रत्येक वर्ग के उत्थान के लिए सेवाभाव से कार्य किया तथा उनका पूरा जीवन हम सबके लिए प्रेरणादायक है वे जनमानस के कार्यों के लिए सदैव तत्पर रहते थे। क्षेत्र की जनता आज भी उन्हें दिल से याद करती है तथा उनके द्वारा किए गए ऐतिहासिक कार्यों की मिसाल देती है प्रो. केदारनाथ शर्मा को सच्चा जननेता कहा जाता है। गौरतलब है कि जनता स्व. प्रो. केदारनाथ शर्मा का निवास स्थान पुरानी आबादी में ही था। जब वो दुनिया से रूख्सत हुये तो उनका कोई बैंक बैलेंस नहीं था, वेे पूरा जीवन जनता की सेवा में नि:स्वार्थ भाव से समर्पित रहे।


    सामाजिक एकता मंच ने माँग की है कि जनभावनाओं के मद्देनजर जननेता पूर्व गृह मंत्री स्व. प्रो. केदारनाथ शर्मा का सच्चे अर्थों में सम्मान करते हुए पुरानी आबादी कोडा चौक पर बन रहे ‘रामनगर द्वार’ का नाम ‘रामनगर स्व. प्रो. केदार स्मृति द्वार’ किया जाए, ताकि जननेता पूर्व गृह मंत्री प्रो. केदारनाथ शर्मा के जीवन से भावी पीढ़ी भी प्रेरणा प्राप्त कर सके।

    click now..👆




    कोई टिप्पणी नहीं