• Breaking News

    संकल्प स्मरण दिवस पर संसद द्वारा पारित प्रस्ताव पर ठोस कार्यवाही की माँग- हिमालय परिवार ने राष्ट्रपति को भेजा ज्ञापन



    श्रीगंगानगर : हिमालय परिवार की श्रीगंगानगर इकाई द्वारा आज जिलाध्यक्ष देवेन्द्र अग्रवाल के नेतृत्व में संकल्प स्मरण दिवस पर अति. जिला कलक्टर (प्रशासन) के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजकर संसद द्वारा पारित प्रस्ताव पर ठोस कार्यवाही की माँग की गई है। जिला महामंत्री मदन अरोड़ा ने बताया कि पाकिस्तान ने अपने निर्माण के बाद भारत के बहुत बड़े भू-भाग लगभग 78 हजार वर्ग किमी. पर कब्जा जमाकर भारत का पश्चिमी देशों को जाता सडक़ मार्ग अवरूद्ध कर दिया। आज यह क्षेत्र पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर ‘पीओके’ के नाम से जाना जाता है।


    इससे भारत की सुरक्षा को खतरा बढ़ा है। उन्होंने बताया कि 22 फरवरी, 1994 को संसद के दोनों सदनों ने सर्वसम्मति से प्रस्ताव पारित कर यह संकल्प लिया था कि भारत पाकिस्तान के नाजायज कब्जे से पाक अधिकृत कश्मीर को मुक्त कराएगा। सरकारें आती-जाती रहीं, लेकिन यह मामला अनेक दशकों से ठंडे बस्ते में ही रहा है। पाकिस्तान द्वारा कब्जाया क्षेत्र आज भारत के खिलाफ विदेशी अड्डे, आतंकवादी प्रशिक्षण, घुसपैठ व नशीले पदार्थों की तस्करी के लिए प्रयोग हो रहा है। इसलिए आज संकल्प स्मरण दिवस पर सरकार से माँग की गई है कि 22 फरवरी, 1994 को संसद के दोनों सदनों में सर्वसम्मति से पारित संकल्प के अनुसार ठोस कार्यवाही करके पाक अधिकृत कश्मीर ‘पीओके’ को वापिस भारत का अभिन्न अंग बनाया जाए, ताकि जनभावनाओं का सम्मान हो और राष्ट्रीय अस्मिता की रक्षा हो सके।


    ad

    इस अवसर पर जिलाध्यक्ष देवेन्द्र अग्रवाल, जिला महामंत्री मदनलाल अरोड़ा, तहसील अध्यक्ष मनीराम स्वामी, मनीराम सेतिया, संतोष गुप्ता, पृथ्वीराज मेहरड़ा, रमेश गर्ग, बनवारीलाल शर्मा, कपिल सेतिया, बलदेव राज नागपाल, श्रवण पारीक, राजेन्द्र लखोटिया, पृथ्वीराज चाचाण एवं कृष्ण जस्सल सहित हिमालय परिवार के अनेक सदस्य उपस्थित थे।




    कोई टिप्पणी नहीं