• Breaking News

    सरकार ने किया चुनाव अयोग का दुरुपयोग, चुनाव आयोग ने वही किया जो सरकार ने उसे कहा शिवसेना विवाद पर बोले शरद पवार

    सरकार ने किया चुनाव अयोग का दुरुपयोग, चुनाव आयोग ने वही किया जो सरकार ने उसे कहा शिवसेना विवाद पर बोले शरद पवार



    शिवसेना के नाम और निशान विवाद में नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी (NCP) प्रमुख शरद पवार का बयान आया है पवार ने बयान में कहा इलेक्शन कमीशन (EC) ने वही किया, जो सरकार चाहती थी शरद पवार ने कहा  की सरकार ने चुनाव आयोग का दुरुपयोग किया गया है  पवार बोलने की हमने चुनाव आयोग का ऐसा फैसला  पहले कभी नहीं देखा  शिवसेना  सुप्रीमो स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे ने अपने आखिरी दिनों में कहा था कि उनके बाद उद्धव ठाकरे को शिवसेना की जिम्मेदारी दी जाएगी।



    पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सरकार के समय ऐसा कभी नहीं हुआ

    एनसीपी प्रमुख शरद पवार ने आगे कहा कि एक विचारधारा और पार्टी देश में आपसी प्रेम और भाईचारे को खत्म  करने पर उतारू है वह बोलने की अटल बिहारी वाजपेयी जब  देश के प्रधानमंत्री थे, तब देश की  किस भी राजनीतिक संस्था पर इस तरह का हमला नहीं हुआ था वर्तमान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सरकार देश की संस्था पर हमला कर रही है और राजनीतिक दल को काम नहीं करने दे रही है।



    शिंदे गुट को असली शिवसेना के रूप में चुनाव आयोग ने मान्यता दी

    चुनाव आयोग ने पिछले हफ्ते शुक्रवार को शिंदे गुट को असली शिवसेना के रूप में मान्यता दे दी थी उसे शिवसेना का ‘तीर-कमान' चुनाव चिह्न भी दे दिया चुनाव आयोग के द्वारा किए गए फैसले के विरोध में शिवसेना ( उद्धव ठाकरे ग्रुप) आयोग के इस फैसले के विरोध में सुप्रीम कोर्ट में याचिका दाखिल की  लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने आज बुधवार को चुनाव आयोग के इस फैसले पर रोक लगाने से इनकार कर दिया सुप्रीम कोर्ट ने बताया कि हम इस फैसले और पर रोक नहीं लगा सकतेलेकिन इस मामले में सुप्रीम कोर्ट ने उद्धव गुट और चंदे गुट को एक नोटिस जारी कर 15 दिन के अंदर इस मामले में जवाब मांगा है अब देखना यह होगा कि विरासत में मिली पार्टी को उधव ग्रुप बचा पाएगा या नहीं वही शिंदे गुट भी अपनी साख बचाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है आने वाले 15 दिनों में ही स्थिति साफ हो जाएगी कि शिवसेना का असली हकदार कौन होगा











    अपनी न्यूज़ देखने के लिए र भारत के फेसबुक पेज को फॉलो करे

    Follow R Bharat's Facebook page to see your news

    Click this… 👆 👆 👆 👆 👆 👆 👆

    कोई टिप्पणी नहीं