• Breaking News

    जुनैद-नासिर हत्याकांड - हरियाणा में राजस्थान पुलिस पर एफ आई आर दर्ज ,जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्र सड़कों पर उतरे

    शिकायत - आरोपी की पत्नी को राजस्थान पुलिस ने पीटा जिससे गर्भ में ही बच्चे की मौत




    गाय तस्करी के आरोप में जिंदा जलाए गए जुनैद-नासिर का मामला अब हरियाणा बनाम राजस्थान का नजर आ रहा है हरियाणा पुलिस ने मंगलवार को राजस्थान पुलिस के खिलाफ मामला दर्ज किया दरअसल, राजस्थान पुलिस ने 17 फरवरी की सुबह साढ़े तीन बजे हत्या केएक आरोपी श्रीकांत पंडित के घर पर छापेमारी की थी श्रीकांत के परिवार का आरोप है किआरोपी की गर्भवती पत्नी कमलेश के गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत राजस्थान पुलिस की पिटाई

    से हुई है


    यह मामला नूंह (मेवात) के नगीना थाने में दर्ज किया गया है शिकायत में राजस्थान पुलिस का नाम है श्रीकांत की मां दुलारी की शिकायत पर हरियाणा पुलिस ने रविवार को नवजात बच्चे को श्मशान घाट से निकलवाकर पोस्टमार्टम कराया नूंह के एसपी वरुण सिंगला ने बताया चोट व गर्भपात की धाराएं इस मामले में लगाई गई हैं शिकायत में कहा गया है कि 30,40 लोग थे उनके खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट अभी नहीं मिली है। रिपोर्ट मिलने के बाद मामले में और धाराएं जोड़ी जाएंगी।


    ------------------------------------------------------

    ad

    -------------------------------------------------------------------

    तीन आरोपी हरियाणा पुलिस के इन्फॉर्मर

    वहीं, इस मामले में मंगलवार को बड़ा खुलासा हुआ है। हत्या के आरोप में नामजद रिंकू सैनी, लोकेश सिंगला और श्रीकांत हरियाणा पुलिस के मुखबिर हैं, जो गाय तस्करी के मामले में छापेमारी के दौरान हरियाणा पुलिस के साथ जाते थे इस मामले में इन तीनों के अलावा मोनू मानेसर और अनिल को नामजद किया गया है गोरक्षकों के पुलिस मुखबिर होने के मामले में कुछ पुरानी एफआईआर की कॉपियों से खुलासा हुआ है कि जनवरी में हरियाणा पुलिस ने लोकेश सिंगला को उठाया था इनमें से 4 एफआईआर मेवात (नूंह) जिले के फिरोजपुर झिरका थाने में दर्ज की गई हैं नासिर के परिजनों ने पुलिस पर हत्या में जुनैद के शामिल होने का शक जताया है।



    जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्र सड़कों पर उतरे

    नासिर और जुनैद को जलाने के विरोध में जामिया मिल्लिया इस्लामिया यूनिवर्सिटी के छात्र सड़कों पर उतरे उन्होंने मामले की सीबीआई जांच की मांग की प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने कहा कि हमने इस देश को हर बार अपने खून से सींचा है अब कुछ लोग पैदा हो गए हैं जिनका स्वतंत्रता में कोई योगदान नहीं है अब वे इस देश की धरती को हमारे खून से लाल करना चाहते हैं ये लोग सरकार में बैठे हैं या सरकार के समर्थक हैं वे सत्ताधारी पार्टी से हैं इस मामले की गहनता से जांच होनी चाहिए।


    कोई टिप्पणी नहीं