• Breaking News

    मातृभाषा दिवस पर ‘स्पंदन’ कार्यक्रम के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई ,मातृभाषा के सम्मान से ही राष्ट्र का सर्वांगीण उत्थान सम्भव


    श्रीगंगानगर : मातृभाषा दिवस पर मंगलवार को मातृभाषा प्रेम की भावना से ओत-प्रोत ‘स्पंदन’ कार्यक्रम का आयोजन किया गया। श्री आत्मवल्लभ जैन कन्या महाविद्यालय में लिटरेरी सोसायटी द्वारा आयोजित ‘स्पंदन’ कार्यक्रम में मातृभाषा के महत्व को उजागर करते हुए विभिन्न प्रतियोगिताएं हुई। 

    ad

    महाविद्यालय निदेशक डॉ. संजय अरोड़ा ने बताया कि काव्य प्रतियोगिता में प्रतिक्षा चौधरी प्रथम, खुशी कुमावत द्वितीय एवं लविशा माहेश्वरी तृतीय रही। इसी प्रकार स्लोगन प्रतियोगिता में मंशा ने प्रथम स्थान, वंशिका ने द्वितीय स्थान एवं तनीषा गुप्ता ने तृतीय स्थान हासिल किया। निर्णायक की भूमिका डॉ. सुमन पराशर एवं डॉ. बबीता गौड़ ने निभाई। इसके साथ-साथ यूनिटि इन डायवर्सिटी एवं जेंडर इक्युवैलिटी पर आधारित नुक्कड़ नाटक ने अदभुत समांं बांधा। अध्यक्ष अमरचंद बोरड़, सचिव नरेश जैन, कोषाध्यक्ष दीपक जैन, अंजू बोरड़, महाविद्यालय निदेशक डॉ. संजय अरोड़ा, प्राचार्य डॉ. पंकज लता आदि वक्ताओं ने मातृभाषा को दैनिक दिनचर्या में अपनाने पर बल दिया तथा कहा कि मातृभाषा के सम्मान से ही राष्ट्र का सर्वांगीण उत्थान सम्भव है। 







    कार्यक्रम प्रभारी डॉ. निक्की शर्मा, राजेश्वरी भाटीवाल व प्रतिभा शर्मा थे। सफल मंच संचालन महाविद्यालय की एंकरिंग सोसायटी की छात्राओं द्वारा किया गया। इस अवसर पर महाविद्यालय स्टाफ, छात्रायें एवं गण्यमान्य व्यक्ति उपस्थित थे।  






    कोई टिप्पणी नहीं