• Breaking News

    भारतीय जनता मजदूर मंच ने जोधपुर डिस्कॉम की अव्यवस्थाओं में सुधार की माँग की , जोधपुर विद्युत वितरण निगम में अंधेर नगरी चौपट राजा के हालात : प्रदीप पंडित कश्मीरी

    भारतीय जनता मजदूर मंच ने जोधपुर डिस्कॉम की अव्यवस्थाओं में सुधार की माँग की , जोधपुर विद्युत वितरण निगम में अंधेर नगरी चौपट राजा के हालात : प्रदीप पंडित कश्मीरी







    श्रीगंगानगर : भारतीय जनता मजदूर मंच ने जोधपुर विद्युत वितरण निगम लि. श्रीगंगानगर में व्याप्त अनियमितताओं व खामियों पर आक्रोश व्यक्त करते हुए, अव्यवस्थाओं में सुधार की माँग की है। जिला महामंत्री प्रदीप पंडित कश्मीरी ने कहा कि जोधपुर डिस्कॉम के पूरे जिले में हालात इतने बदतर हैं कि उसे शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है। जिन लोगों के मीटर मुद्दतों से खराब पड़े हैं, जिनकी रीडिंग बहुत कम बनती है, उनके जान-बूझकर यह एवरेज बिल लगाकर भेजते हैं। भारतीय जनता मजदूर मंच कार्यालय मीरा चौक पर रोजाना ही ऐसे कितने ही प्रकरण आते हैं। जानकारी के तौर पर बताते हुए उन्होंने कहा कि खाता संख्या 2203/0199 एवं खाता संख्या 2312/0188 तो सिर्फ एक उदाहरण मात्र हैं। ऐसे पचासों मामले सामने आए हैं, ना तो विभाग इनके मीटर बदल रहा है तथा ना ही विभाग द्वारा कोई छूट दी जा रही है। हालात यह कि ये अल्प वेतनभोगी लोग निजी दुकानों पर नौकरियां करते हैं, फैक्ट्रियों में नौकरियां करते हैं एवं किसी तरह मजदूरी करके परिवार का पालन-पोषण कर रहे हैं। लेकिन  उनको इतने चक्कर लगवाये जाते हैं कि मजदूर तबका छुट्टियां लेकर अपनी पगार तक कटवाता है, लेकिन कुर्सियों पर विराजमान कर्मचारियों के कान पर जूं तक नहीं रेंग रही है।





    भारतीय जनता मजदूर मंच लोकतंत्र के सशक्त प्रहरी समाचार-पत्रों के माध्यम से अधीक्षण अभियंता से माँग की गई है कि उपभोक्ताओं के हितों को ध्यान में रखते हुए उनके खराब मीटर अविलम्ब बदले जायें तथा नाजायज रूप से लगाई जा रही एवरेज प्रथा को बंद किया जाए एवं गत वर्षों के बिलों को देखते हुए लगाई गई गलत रीडिंग को सही किया जाए। नये कनेक्शनों को छोडक़र जो रेगुलर उपभोक्ता हैं, उनके मीटर बदले जाएं। लेकिन यहां पर तो नये कनेक्शनों पर ज्यादा ध्यान दिया जाता है,



    पुराने कनेक्शन वालों के साथ अन्यायपूर्ण व्यवहार किया जा रहा है। अधीक्षण अभियंता के कार्यालय में जाओ तो वहां अधीक्षण अभियंता ही मौजूद नहीं मिलते। विद्युत विभाग के ऐसे हालात श्रीगंगानगर में हो चुके हैं कि कोई कर्मचारी कहीं धोखाधड़ी करके सस्पेंड किया जाता है तो उसे बहाल करके यहाँ एक अच्छी कुर्सी पर नवाजा जाता है। इसका ज्वलंत उदाहरण यह है कि एक अधिकारी को शहर तृतीय से हटाकर शहर प्रथम में स्थान दिया गया है। उन अधिकारियों से क्या उम्मीद की जाएगी, जो सिर्फ अपना निजी स्वार्थ देखते हैं। श्रीगंगानगर के अधीक्षण अभियंता, जो कि अधिशासी अभियंता पद पर सूरतगढ़ में अपनी सेवाएं दे चुके हैं, वहां पर क्या-क्या कारनामें किए गए हैं, इसकी पूरी जानकारी आगामी दिनों में उपलब्ध करवाई जाएगी।



    ad


    जिला महामंत्री प्रदीप पंडित कश्मीरी ने कहा कि श्रीगंगानगर में ऐसा अधीक्षण अभियंता चाहिए, जो उपभोक्ताओं की आवाज सुने, ना कि जेब भरने वालों का साथ दे। जिस उपभोक्ता का बिल तीन हजार रूपये से अधिक नहीं आता, उस बेचारे उपभोक्ता से जबरन नौ हजार रूपये का बिल जमा कराया गया। आठ हजार रूपये का जमा कराने के बाद उसे 35 हजार रूपये का बिल भेजा गया तथा डरा-धमकका 15 हजार रूपये भी जमा करवा लिये गये।  ऐसी नाजायज मनमानी कार्यवाहियां यहां उच्चाधिकारियों द्वारा की जाती है। सूरतगढ़ में फर्जी वीसीआर भरकर लगभग 85 हजार रूपये का बिल थमा दिया जाता है तथा एक महिला को डरा-धमका कर 40 हजार रूपये तक जमा करवा लिए जाते हैं। यह हालात श्रीगंगानगर अधीक्षण अभियंता के हैं।



    जिला महामंत्री प्रदीप पंडित कश्मीरी ने कहा कि आगामी दिनों में भारतीय जनता मजदूर मंच द्वारा जिला कलक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री, जोधपुर डिस्कॉम प्रबंध निदेशक एवं सचिव को ज्ञापन भेजकर समस्त तथ्यों से अवगत करवाकर कड़ी कार्यवाही की माँग की जाएगी, ताकि ऐसे जनविरोधी अधिकारी से श्रीगंगानगर की जनता को निजात मिल सके। पूर्व में कार्यकारी अधीक्षण अभियंता वाईएस परिहार का कार्यकाल सराहनीय रहा है। ऐसे अधिकारियों की जरूरत श्रीगंगानगर में है। उपभोक्ताओं की लड़ाई लडऩे के लिए भारतीय जनता मजदूर मंच हमेशा तैयार रहेगा।


    भ्रष्ट मीटर रीडर के खिलाफ सबूत होने के बाद भी अधीक्षण अभियंता द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की गई है। इस पर कड़़ा आक्रोश व्यक्त करते हुए उन्होंने माँग की है कि उसका तबादला शहर प्रथम से श्रीगंगानगर तहसील से बाहर किया जाए, जो कि लोगों को सरेआम धमकाता है कि मेरे रिश्तेदार हाईकोर्ट में जज हैं, मैं उनकी बदौलत बैठा हूं। आमजन को डराना उस आदमी का पेशा है, जिसे किसी भी स्थिति में बर्दाश्त नहीं किया जाए तथा भारतीय जनता मजदूर मंच द्वारा उसके विरूद्ध कार्यवाही करवाने तथा जोधपुर डिस्कॉम श्रीगंगानगर कार्यालय में व्याप्त अव्यवस्थाओं में सुधार करवाने के लिए संघर्ष का रास्ता अपनाया जाएगा एवं आमजन को राहत प्रदान की जाएगी।

    कोई टिप्पणी नहीं