• Breaking News

    भाजपा विधि प्रकोष्ठ ने अधिवक्ताओं के साथ बढ़ रही आपराधिक घटनाओं पर आक्रोश व्यक्त किया , अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू करने की माँग



    श्रीगंगानगर : भाजपा विधि प्रकोष्ठ, श्रीगंगानगर ने अधिवक्ताओं के साथ आए दिन हो रही आपराधिक घटनाओं पर गहरा आक्रोश व्यक्त किया है तथा जिला कलक्टर के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर इस प्रकार की घटनाओं की रोकथाम के लिए राजस्थान में अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम लागू करने एवं राजस्थान उच्च न्यायालय जोधपुर के अधिवक्ता जुगराज चौहान के हत्यारों व पदमपुर-श्रीगंगानगर के अधिवक्ता बलविन्द्र पूनिया व अन्य के साथ मारपीट करने वाले अपराधियों के विरूद्ध सख्त से सख्त कार्यवाही करने की माँग की है।

      

    यह स्थान आपके विज्ञापन के लिए खाली है






    जिला संयोजक संजीव सैनी तथा सह संयोजक एडवोकेट प्रताप सिंह शेखावत ने कहा कि गत दिनों जोधपुर में राजस्थान उच्च न्यायालय, जोधपुर में प्रेक्टिस कर रहे अधिवक्ता जुगराज चौहान की रंजिशवश दिन-दिहाड़े चाकू से गोदकर एवं पत्थर से कुचल कर नृशंस हत्या कर दी गई, जिसके वीडियो सम्पूर्ण भारत के सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे है। लेकिन इसके बावजूद भी हत्यारों के खिलाफ कोई सख्त कार्यवाही नहीं की गई है। उक्त अधिवक्ता के हत्यारों को कड़ी से कड़ी सजा दी जाए। इसके साथ-साथ भाजपा विधि प्रकोष्ठ पदाधिकारियों व सदस्यों ने रोष व्यक्त किया कि पदमपुर के अधिवक्ता बलविन्द्र पूनियां व उनके चैम्बर के अन्य सदस्यों के साथ मारपीट करने वाले समस्त अपराधियों को आज तक पुलिस द्वारा गिरफ्तार नहीं किया गया है तथा ना ही उनके खिलाफ कोई सख्त कार्यवाही की गई है। इस मामले में त्वरित कार्यवाही करते हुए समस्त अपराधियों को शीघ्रातिशीघ्र गिरफ्तार करके उनके विरूद्ध सख्त कार्यवाही की माँग की गई है।


    ad









    भाजपा विधि प्रकोष्ठ पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं ने पुरजोर शब्दों में माँग की है कि राजस्थान के अधिवक्ता समुदाय के हितों की रक्षा के लिए काफी लम्बे समय से लम्बित अधिवक्ता संरक्षण अधिनियम को जल्द से जल्द लागू किया जाए, जिससे राजस्थान के सम्माननीय अधिवक्ताओं के विरूद्ध राज्यभर में हो रही आपराधिक घटनाओं पर नियंत्रण किया जा सके। अन्यथा भाजपा विधि प्रकोष्ठ द्वारा श्रीगंगानगर जिले सहित राज्यभर में आंदोलन-प्रदर्शन किया जाएगा, जिसकी समस्त जिम्मेवारी राज्य सरकार की होगी।


    इस अवसर पर भाजपा विधि प्रकोष्ठ जिला संयोजक संजीव सैनी, सह संयोजक प्रताप सिंह शेखावत, भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप धेरड़, दिवाकर सोलंकी, कुलदीप पंवार, अभय कालड़ा, अशोक मिन्हास, किरण सोमानी, बी.डी. उपाध्याय, किरण चौधरी, दीपक सारस्वत, आशीष गोयल, मुकेश पूजारी, विनोद सिंवर, चन्द्रकान्ता, पूनम वर्मा, अम्बर जयपाल, ओ.पी. बत्तरा, सतीश गर्ग आदि उपस्थित थे।


    कोई टिप्पणी नहीं