• Breaking News

    शिव भक्ति में झूमा स्पंदन परिवार - स्पंदन द्वारा भक्ति संगीत गोष्ठी का आयोजन



    श्रीगंगानगर : 21 फरवरी संगीत को समर्पित नूतन संस्था स्पंदन द्वारा भक्ति संगीत गोष्ठी का आयोजन किया गया। विनोबा बस्ती स्थित कालिंदी पब्लिक स्कूल में हुए इस कार्यक्रम में भगवान शिव के भजनों का गायन किया गया। कार्यक्रम की विधिवत शुरूआत शिव जालान, डॉ. सौरभ अग्रवाल व डॉ. दिनेश अग्रवाल द्वारा माँ सरस्वती के चरणों में दीप प्रज्वलित करके की गई एवं एडवोकेट विक्रम अग्रवाल द्वारा सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।



    सर्वप्रथम अभिनव भूतड़ा द्वारा ‘हर-हर शम्भू’ भजन का गायन किया, जिसमें वहाँ उपस्थित सभी श्रद्धालु सदस्यों ने उनका साथ दिया एवं वातावरण को शिव भक्ति से सराबोर कर दिया। इसके पश्चात् कालिंदी स्कूल के डायरेक्टर श्रीमती अंजू गर्ग एवं पंकज गर्ग ने गायत्री मंत्र का उच्चारण किया। श्रीमती अंजू गुप्ता, श्रीमति मोनिका सिंगला एवं श्रीमती पूनम मित्तल की जोड़ी ने ‘भोले बाबा गोकुल में आये’ एवं ‘हे शम्भू बाबा’ भजन गाकर सबको शिवभक्ति में लीन कर दिया।



    ad


    श्रीमती जोहरी आर्य एवं कपिल शर्मा के ‘ऊँ नम: शिवाय’ के गायन पर सभी श्रोता मंत्रमुग्ध हो गए। इस मौके पर डॉ. धर्मवीर गुप्ता द्वारा उपस्थित सभी से भगवान शिव से सम्बन्धित प्रश्न पूछे गये एवं सही जवाब देने वालों को उपहार प्रदान किए गए। इसी कड़ी में डॉ. राजेन्द्र जैन द्वारा बहुत ही सुरीले अंदाज में ‘तू प्यार का सागर है’ का गायन किया एवं संगीत निर्देशक मनोज आर्य ने मंत्रोचारण किया। इसी श्रृंखला में वरिष्ठ अधिवक्ता नवल खेमका एवं ब्रहम भाटिया के साथ उन्होंने साईं भजन गाकर सभी को भक्ति-विभोर कर दिया। कार्यक्रम के अंत में श्रीमती नीलम बाहरी ने भगवान शिव के गुणों व महिमा का बखान किया तथा सफल आयोजन के लिए उपस्थित समस्त सदस्यों का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम में सफल मंच संचालन शिव जालान ने किया।

    कोई टिप्पणी नहीं