• Breaking News

    पन्ना प्रमुख अभियान की शुरूआत ,भाजपा नगर मण्डल पूर्वी क्षेत्र द्वारा ‘वोकल फॉर लोकल’ के संकल्प के साथ मनाई जाएगी होली ,

    पन्ना प्रमुख अभियान की शुरूआत ,भाजपा नगर मण्डल पूर्वी क्षेत्र द्वारा  ‘वोकल फॉर लोकल’ के संकल्प के साथ मनाई जाएगी होली ,प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के ‘मन की बात’ के 98वें एपिसोड को भाजपा नगर मण्डल पूर्वी क्षेत्र द्वारा उत्साहपूर्वक सुना गया



    श्रीगंगानगर : भाजपा नगर मण्डल पूर्वी क्षेत्र अध्यक्ष चन्द्रशेखर गौड़ के नेतृत्व में जवाहरनगर स्थित परमा देवी भवन में पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा उत्साहपूर्वक प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकप्रिय ‘मन की बात’ कार्यक्रम को सुना गया। मण्डल अध्यक्ष चन्द्रशेखर गौड़ ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम के जरिए देश को संबोधित किया। यह इस रेडियो प्रोग्राम का 98वां एडिशन था। अपने मासिक रेडियो कार्यक्रम ‘मन की बात’ को सम्बोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘मन की बात’ कार्यक्रम जनभागीदारी की अभिव्यक्ति का अदभुत मंच बन गया है। उन्होंने कहा कि ‘जब मैंने भारत के पारंपरिक खेलों को प्रोत्साहन की बात की थी, तुरंत उस समय देश में एक लहर सी उठ गई, भारतीय खेलों से जुडऩे की, इनमें रमने की, इन्हें सीखने की। जब, भारतीय खिलौनों की बात हुई, तो देश के लोगों ने इसे भी हाथों-हाथ बढ़ावा दे दिया।


    मण्डल अध्यक्ष चन्द्रशेखर गौड़ ने बताया कि इस मौके पर भाजपा नगर मण्डल पूर्वी क्षेत्र पदाधिकारियों व कार्यकर्ताओं द्वारा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के आह्वान पर होली का त्योहार ‘वोकल फॉर लोकल’ के संकल्प के साथ मनाने का निर्णय लिया गया। तत्पश्चात् बैठक में पन्ना प्रमुख अभियान की शुरूआत की गई। जिला महामंत्री प्रदीप धेरड़ ने आगामी संगठनात्मक कार्यक्रमों की जानकारी दी। बूथ कमेटी विधानसभा प्रभारी शिव स्वामी ने पन्ना प्रमुख अभियान के बारे में विस्तारपूर्वक अवगत करवाया।


    इस अवसर पर भाजपा जिला महामंत्री प्रदीप धेरड़, जिला उपाध्यक्ष रतन गणेशगढिय़ा व संजय महिपाल, महिला मोर्चा जिलाध्यक्ष चेष्टा सरदाना, बूथ कमेटी विधानसभा प्रभारी शिव स्वामी, मण्डल अध्यक्ष चन्द्रशेखर गौड़, महामंत्री मंगलचंद डाल व ओमप्रकाश गंगानगर, मण्डल प्रभारी श्याम सोनी, भरत बंसल, त्रिलोकचंद अग्रवाल, अमरजीत सिंह, अर्जुन दावड़ा, जितेन्द्र चौहान, चन्द्रमोहन शर्मा, केशवानंद बजाज, दीपक नागौरी, रतन नागौरी, ओबीसी मोर्चा मण्डल अध्यक्ष कपिल सिंधी, युवा मोर्चा मण्डल अध्यक्ष महेश जोशी, सुनील गोस्वामी, महेश जैन, संजय कोचर, सुखविन्द्र कौर, सुभाष गोयल, अनिल बंसल ‘निलू’, राजेश आहुजा, प्रेम चराया, रविन्द्र गोयल, सुभाष भठेजा, गौरीशंकर गणेशगढिय़ा सहित भाजपा नगर मण्डल पूर्वी क्षेत्र पदाधिकारी एवं कार्यकर्ता उपस्थित थे। 



    अपनी न्यूज़ देखने के लिए R. भारत के फेसबुक पेज को फॉलो करे 

    Follow R Bharat's Facebook page to see your news  

    Click this….




    कोई टिप्पणी नहीं