• Breaking News

    कैरियर काऊंसलिंग शिविर में कौशल विकास तथा प्रोफेशनल कोर्सेज की विस्तृत जानकारी दी गई




    श्रीगंगानगर : राजकीय विद्यालय के विद्यार्थियों के लिए कैरियर काऊंसलिंग शिविर का आयोजन किया गया। उस्मानखेड़ा स्थित जैन ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशन्स में लगाए गए कैरियर काऊंसलिंग शिविर में राजकीय उच्च माध्यमिक स्मार्ट विद्यालय, कलरखेड़ा के विद्यार्थियों को कौशल विकास तथा प्रोफेशनल कोर्सेज के बारे में विस्तारपूर्वक जानकारी दी गई।




    प्रबंध निदेशक अंकित जैन ने बताया कि इस कार्यक्रम में नर्सिंग विभाग की तरफ से लेक्चरार रेखा रानी तथा इंसाफ अली ने नर्सिंग के कोर्सेज, स्कोप एवं मेडिकल क्षेत्र में अवसरों के बारे में बताया। इसी कड़ी में जैन कॉलेज ऑफ फॉर्मेसी के प्रिंसीपल कमल किशोर तथा विभागाध्यक्ष राकेश कुमार द्वारा फार्मेसी के कोर्सेज एवं मेडिसिन के क्षेत्र में रोजगार प्राप्ति के बारे में अवगत करवाया गया। इसी प्रकार आलोक चतुर्वेदी ने आईटीआई ट्रेडर्स एवं स्किल कोर्सेज की जानकारी दी। तत्पश्चात् सभी विद्यार्थियों को सुसज्जित प्रयोगशालाओं तथा आधुनिक पुस्तकालय का अवलोकन करवाया गया एवं सभी प्रकार के उपकरणों और उनके प्रयोग का तरीका समझाया गया। विद्यार्थियों ने कैरियर काऊंसलिंग शिविर की मुक्तकंठ से सराहना करते हुए, 


    ===================================================================






    इसे अत्यंत लाभप्रद बताया तथा कहा कि इससे उन्हें काफी कुछ सीखने को मिलाा है, जो निसंदेह उनके लिए काफी उपयोगी सिद्ध होगा। कार्यक्रम के अंत मे जैन ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशन्स के प्रबंध निदेशक अंकित जैन ने इस शिविर में विद्यार्थियों के साथ पधारे शिक्षकों को स्मृति चिन्ह भेंट किया तथा विद्यार्थियों को बताया कि नर्सिंग, फार्मेसी, एग्रीकल्चर एवं आईटीआई कोर्सेज में विद्यार्थी शत-प्रतिशत रोजग़ार प्राप्त कर सकते हैं। कार्यक्रम के सफल आयोजन में विद्यालय इंचार्ज पुष्पा देवी संस्कृत अध्यापिका तथा गुरविंद्र मान गणित अध्यापक का सराहनीय सहयोग रहा। इस अवसर पर छात्र-छात्रायें, विद्यालय व जैन ग्रुप ऑफ इंस्टीटयूशन्स स्टाफ सदस्य उपस्थित थे। कार्यक्रम के अंत में सभी के लिए जलपान की व्यवस्था की गई थी।


    =========================================================================

    अपनी न्यूज़ देखने के लिए R. भारत के फेसबुक पेज को फॉलो करे

    Follow R Bharat's Facebook page to see your news

    Click this…..https://www.facebook.com/100090260374637










    कोई टिप्पणी नहीं