• Breaking News

    सर्वोपकार समिति द्वारा आयोजित मानस प्रश्नोत्तरी छठे सत्र के पाँचवें माह का परिणाम घोषित




    श्रीगंगानगर : सर्वोपकार समिति द्वारा आयोजित मानस प्रश्नोत्तरी छठे सत्र के पाँचवें माह का परिणाम घोषित कर दिया गया है। इस माह प्रथम पुरस्कार विजेता 25 व्यक्तियों प्रत्येक को 200 रू. कुल 5000 रू., द्वितीय पुरस्कार विजेता 11 व्यक्तियों प्रत्येक को 150 रू. कुल 1650 रू., तृतीय पुरस्कार विजेता 9 व्यक्तियों प्रत्येक को 100 रू. कुल 900 रू. तथा प्रोत्साहन पुरस्कार विजेता 27 व्यक्तियों प्रत्येक को 50 रू. कुल 1350 रू. की राशि वितरण की जायेगी। इस प्रकार छठे सत्र के पाँचवें माह के विजेताओं को कुल 8900 रू. की राशि का नकद पुरस्कार प्रदान किया जायेगा।


    व्यवस्थापक श्याम बगडिय़ा ने बताया कि मानस प्रश्नोत्तरी का छठा सत्र अयोध्याकाण्ड पर आधारित है। हर सप्ताह शुक्रवार को वट्सअप पर मानस प्रश्नोत्तरी के प्रश्न भेजे जाते हैं, जिनका उत्तर उसी सप्ताह रविवार को सांय 8 बजे तक देना होता है। श्याम बगडिय़ा ने बताया कि भव्य कार्यक्रम में विजेताओं को पुरस्कार प्रदान कर सम्मानित किया जाएगा।

    ad

    इस माह अंकों के आधार पर प्रथम पुरस्कार विजेता श्रीमती दिप्ती बंसल, शंकरलाल शर्मा, श्रीमती संगीता गोयल, श्रीमती नीलम गोयल, श्रीमती चंदादेवी बगडिय़ा, वीके शर्मा, केडी लीला, श्रीमती सोनिया देवी, बनवारी लाल गोयल, श्रीमती हेमलता गोयल, श्रीमती ममता बगडिय़ा, श्रीमती इंदू सिंगल, गोकुल बगडिय़ा, श्रीमती कौशल देवी, श्रीमती नूतन शर्मा, राजेंद्र बंसल, श्रीमती कमलेश सिंगल, पंकज अग्रवाल, श्रीमती आशु अग्रवाल, ओमप्रकाश शर्मा, श्रीमती ममता जैन, श्रीमती लक्ष्मी दीक्षित, श्रीमती कोशल देवी, श्रीमती उषा अग्रवाल व श्रीमती राजरानी सिंगल, द्वितीय पुरस्कार विजेता सतवीर सेवटा, प्रेम यादव, सुश्री आरुषि व्यास, श्रीमती मीरा स्वामी, श्रीमती कमला देवी पुरोहित, श्रीमती रंजना गुप्ता, श्रीमती दर्शना देवी, श्रीमती शशि चलाना, श्रीमती स्नेह खदरिया, श्रीमती रंजनी देवी व राजेश्वर बगडिय़ा तथा तृतीय पुरस्कार विजेता श्रीमती नीलम जुनेजा, श्रीमती नीरु नागपाल, रविशंकर मित्तल, जगदीश सिडाना, श्रीमती मणि देवी, श्रीमती बबीता सिंगल, श्रीमती वंदना अग्रवाल, श्रीमती स्नेहलता व श्रीमती प्रियंका अग्रवाल रहे हैं। इसी कड़ी में प्रोत्साहन पुरस्कार सुश्री अनु अग्रवाल, योगेश अग्रवाल,चेतन जिंदल, श्रीमती कीर्ति बगडिय़ा, श्रीमती शिल्पा सिंगल, श्रीमती माया देवी, दीनदयाल पारीक, एसके गोयल, महावीर पारीक, श्रीमती मंगला शर्मा, श्रीमती सुनीता शर्मा, सुश्री अम्बिका पारीक, श्रीमती भानुप्रिया कुक्कड़, सुरेश शर्मा, आशु श्रीगुरुकृपा, श्रीमती उर्मिला बंसल, पवन शर्मा, श्रीमती पूजा शर्मा, मनोज दुबे, विशाल बगडिय़ा, गौरव बगडिय़ा, अतुल सिंगल, रतनचंद्र बगडिय़ा, आदर्श बगडिय़ा, श्रीमती सुरुचि अग्रवाल, श्रीमती पार्वती गोयल एवं मनीष गोयल ने प्राप्त किया है।


    कोई टिप्पणी नहीं